राज्य ब्यूरो, नईदुनिया.भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार को 20 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें दो एसपी और 18 डीआईजी हैं। अशोक नगर और धार एसपी के डीआईजी बनने के बाद यहां नई पदस्थापना की गई है। सात रेंज के डीआईजी भी इधर से उधर किए गए हैं।
मनोज कुमार सिंह डीआईजी रतलाम को डीआईजी लोकायुक्त बनाया गया है। डीआईजी रीवा राजेश सिंह चंदेल को डीआईजी भोपाल ग्रामीण और डीआईजी रेल मोनिका शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) अपराध भोपाल बनाया गया है।
पांच ऐसे अधिकारियों को भी डीआइजी के रूप में नई पदस्थापना मिली है जो जनवरी 2025 में एसपी से डीआईजी बने थे। उनका पदनाम बदल गया था, पर काम एसपी, एसएसपी, एआईजी या सेनानी के रूप में ही कर रहे थे। डी कल्याण चक्रवर्ती, राजेश सिंह चंदेल और सुनील पांडे को छह माह के पहले ही बदल दिया गया है। चक्रवर्ती मंत्री विजय शाह मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में भी हैं।
ललित शाक्यवार -- डीआईजी छतरपुर-- डीआईजी पुलिस मुख्यालय
मुकेश कुमार श्रीवास्तव-- डीआईजी बालाघाट-- डीआईजी मानवाधिकार आयोग
सुनील कुमार पांडे -- डीआईजी सागर -- डीआईजी पुलिस मुख्यालय
ओमप्रकाश त्रिपाठी -- डीआईजी भोपाल ग्रामीण -- डीआईजी विशेष सशस्त्र बल (बिसबल)
मनोज कुमार सिंह -- डीआईजी रतलाम -- डीआईजी लोकायुक्त
मनोज कुमार श्रीवास्तव -- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) इंदौर--डीआईजी पीआरटीएस इंदौर
मोनिका शुक्ला -- डीआईजी रेल --एडीसीपी भोपाल
निमिष अग्रवाल -- डीआईजी इंदौर -- डीआईजी रतलाम
डी कल्याण चक्रवर्ती -- डीआईजी छिंदवाड़ा- डीआईजी पुलिस मुख्यालय
पंकज श्रीवास्तव -- एडीसीपी भोपाल -- डीआईजी पुलिस मुख्यालय
राजेश कुमार सिंह -- डीआईजी पीआरटीएस इंदौर -- एडीसीपी इंदौर
हेमंत चौहान -- डीआईजी पुलिस मुख्यालय -- डीआईजी रीवा
विजय कुमार खत्री -- डीआइजी/ एसएसपी रेडियो भोपाल -- डीआईजी छतरपुर
विनीत कुमार जैन -- डीआईजी/ एसपी अशोकनगर -- डीआईजी बालाघाट
मनोज कुमार सिंह -- डीआईजी/ एसपी धार -- डीआईजी इंदौर ग्रामीण
राकेश कुमार सिंह -- डीआईजी/ एआइजी पुलिस मुख्यालय -- डीआईजी छिंदवाड़ा
राजेश सिंह -- डीआईजी रीवा -- डीआईजी भोपाल ग्रामीण
शशीन्द्र चौहान-- डीआईजी/ सेनानी 32वीं वाहिनी -- डीआईजी सागर
मयंक अवस्थी -- एआईजी पुलिस मुख्यालय -- एसपी धार
राजीव कुमार मिश्रा -- एआईजी पुलिस मुख्यालय-- एसपी अशोक नगर