ISSF Shooting World Cup: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिध)। देश की सबसे आधुनिक मप्र राज्य शूटिंग अकादमी अपने अब तक के सबसे बड़े आयोजन के लिए तैयार है। 300 देशों के 200 निशानेबाज मंगलवार से भोपाल में अपना कौशल दिखाएंगे।
नई दिल्ली के बाहर पहली बार आइएसएसएफ शूटिंग विश्वकप स्पर्धा आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम छह बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस मौके अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आइएसएसएफ) के अध्यक्ष लुसियानो रासी, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, रणिंदर सिंह, अध्यक्ष, नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया मौजूद रहेंगे।
विश्व के शीर्ष खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे
आइएसएसएफ विश्व कप राइफल, पिस्टल में 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज़ जैसे अन्य शामिल होंगे। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन, रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में दिखाई देंगे, साथ ही दो मौजूदा एयर पिस्टल विश्व चैंपियन, चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी एक्शन में दिखाई देंगे।
मेजबान भारत के साथ ही विदेशी टीमों ने किया भोपाल में जमकर अभ्यास
भारत के अलावा यूएसए, चीन, जर्मनी, डेनमार्क, मालदीव, मैक्सिको, चीनी ताइपे, रोमानिया, डेनमार्क और सऊदी अरब जैसे देशों के साथ शूटिंग अकादमी रेंज में प्रशिक्षण किए। चैपियनशिप के मुकाबले 22 मार्च से शुरू होंगे। पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल होंगे। प्रतियोगिता में चीन के 37 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह किसी टीम का सबसे बड़ा दल है। इसमें निशानेबाजों में प्रवेश करने के साथ सबसे बड़ा दल मैदान में उतारा है। भारत के भी 37 खिलाड़ी मैदान पर में हैं, इसमें से 22 निशानेबाज पदक के लिए निशाना साधेंगे। जबकि अन्य केवल रैंकिंग अंक के लिए खेलेंगे। पांच दिनों तक विश्व के शीर्ष निशानेबाज अपना कौशल दिखाएंग, विश्व कप राइफल, पिस्टल भोपाल में लगातार पांच प्रतियोगिता में कुल 10 फाइनल, सभी ओलंपिक स्पर्धाएं होंगी।
-21 मार्च को शुभारंभ
-22 मार्च से खेले जाएंगे मुकाबले
-30 देश कर रहे हैं भागीदारी
-200 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम
- मप्र से ऐश्वर्य प्रताप सिंह