Bhopal Railway News: समता एक्सप्रेस की ट्राली में था क्रैक, कर्मचारी की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
Bhopal Railway News: S-6 बोगी की लीडिंग ट्रॉली में था क्रैक। इटारसीसे क्षतिग्रस्त कोच को हटाकर रवाना की गई ट्रेन। भोपाल में जोड़ा नया कोच।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 08 Sep 2021 10:48:31 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Sep 2021 10:48:31 AM (IST)

Bhopal Railway News: भोपाल/इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। बुधवार सुबह विशाखापत्तनम से दिल्ली जा रही 02887 समता एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। इटारसी स्टेशन पर कर्मचारियों की सजगता से बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। कैरिज एन्ड वैगन विभाग के तकनीकी कर्मचारी रामबिहारी मीना जब स्टेशन पर नियमित परीक्षण कर रहे थे, तभी उन्हें रोलिंग इन के दौरान कोच संख्या S-6 की लीडिंग ट्रॉली में क्रैक नजर आया। यह देखकर मीना ने तत्काल स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद सिक कोच को यहां ट्रेन से अलग कर दिया गया। गौरतलब है कि ट्रॉली के ऊपर ही पूरे कोच का भार रहता है। यदि ट्रॉली के क्रैक को यहां नहीं देखा जाता तो आगे जाकर ट्रेन हादसे का शिकार हो सकती थी। इस बोगी में सवार 65 यात्रियों को दूसरी बोगियों में एडजस्ट कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। भोपाल में ट्रेन में नया कोच जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
ट्रेन को बुधवार सुबह 7.10 बजे ट्रेन को भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचना था, लेकिन यह पौन घंटे तक इटारसी में रूकी रही। वहां क्षतिग्रस्त कोच को हटाया गया, लेकिन दूसरा अतिरिक्त कोच नहीं था इसलिए जिस कोच को हटाया गया था उसमें बैठे यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया। इस तरह ट्रेन को भोपाल तक लाया गया। ट्रेन सुबह 8.23 बजे भोपाल पहुंची। यहां पहले से अतिरिक्त कोच का इंतजाम करके रखा था। कोच को ट्रेन में लगाया गया। फिर उसमें 65 यात्रियों को बैठाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में आधे घंटे लग गए। ट्रेन को सुबह 8.45 बजे निजामुद्दीन स्टेशन के लिए रवाना किया गया।