
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा आज मंगलवार शाम से पुन: शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन से शाम 6.25 बजे चलकर बुधवार सुबह 11.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं भोपाल से इस ट्रेन की सेवा बुधवार से मिलेगी। यह ट्रेन शाम 4.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के समय बंद कर दी गई थी। उसके बाद बीच में चालू की गई थी। फिर रेलखंडों में काम के चलते उक्त ट्रेन को बंद करना पड़ा था। इस बीच भोपाल-जयपुर मार्ग के यात्रियों को परेशान होना पड़ा। अब यह ट्रेन पुन: नियमित रूप से चलती रहेगी। रेलवे द्वारा इसकी जानकारी पूर्व में भी दी गई थी।
भोपाल-दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा भी हो चुकी है बहाल
भोपाल-दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस की सेवा भी बहाल हो चुकी है। इस ट्रेन को 28 दिसंबर से बहाल कर दिया था। यह ट्रेन कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बाद से बंद कर दी थी। यह ट्रेन कई छोटे स्टेशनों पर ठहरती है। इस वजह से हजारों यात्री इस ट्रेन में सफर करते हैं।
भोपाल से दोनों प्रमुख ट्रेनों की समय-सारणी
- 09711 जयपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार से चलेगी। जयपुर स्टेशन से शाम 6.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे भोपाल पहुंचेगी।
- 09712 भोपाल-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 30 दिसंबर, बुधवार से चलेगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से शाम 4.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- 09340 भोपाल-दाहोद स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से प्रतिदिन दोपहर 12.35 बजे चलकर रात 11.30 बजे दाहोद पहुंचने लगी है।
- 09339 दाहोद-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस दाहोद स्टेशन से रोजाना सुबह 5.40 बजे चलकर और दोपहर 3.55 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचने लगी है।
भोपाल रेल मंडल ने जारी की यात्रियों के लिए सलाह
मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने सलाह दी है कि जब तक जरूरी न हो, ट्रेनों में सफर करने से बचें। ट्रेन में सफर करते वक्त सभी लोग मास्क जरूर लगाएं। साथ में सैनिटाइजर लेकर चलें। सामान सैनिटाइज कर लें। ट्रेनों के अंदर अपनी बर्थ खुद सैनिटाइज कर लें। ये सभी तरीके कोरोना संक्रमण से बचाने वाले हैं।