नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(Jan Aakrosh Rally)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और तोड़े जा रहे मंदिरों के विरोध में आज प्रदेश के शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन में हिंदूवादी संगठन, धार्मिक व सामाजिक संगठनों की सहभागिता के साथ आमजन, व्यापारी समेत सभी वर्ग के लोग सम्मिलित होकर जुलूस भी निकाल रहे हैं।
इसके साथ ही बुद्धिजीवी वर्ग से कई साहित्यकार, शिक्षक, सेना के पूर्व कमांडर, सेवानिवृत्त अफसर, डॉक्टर, प्रोफेशनल, भी शामिल होकर अपना विरोध जता रहे हैं। भोपाल के कार्यक्रम में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय मुख्य वक्ता रहेंगे। इंदौर में लाल बाग तक जुलूस निकाला जा रहा है।
इंदौर में अब तक कि सबसे बड़ी जनआक्रोश रैली निकाली। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकली रैली में रूट छोटा पड़ गया। रैली कलेक्टर चोराहे पर पहुंच गई थी, जबकि लोग दशहरा मैदान तक खड़े रहे, ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग लालबाग भी नहीं पहुंच सके। रैली का रूट पड़ा छोटा।
कलेक्टर चौराहे पर जनसभा में मुख्य वक्ता खगेन्द्र भार्गव ने कहा कि कुछ, लोग कहते हैं कि यहां रैली करने से क्या होगा। यहां रैली करने से बांग्लादेश में सांत्वना उठेगी, अब इंग्लैंड की संसद में भी हिन्दू अत्याचार की मांग उठने लगी है। जहां- जहां हिन्दू है वहां अब आवाज उठेगी, हिन्दू अत्याचार नहीं सहेगा।
जैसा तिरंगा और भगवा यहां लहरा रहा है, वैसा भगवा बांग्लादेश की संसद में लहराया जाएगा। भार्गव ने कहा- कोई अखलाख मरता है, कश्मीर में आतंकवादी मरता है, तो मानव अधिकार आयोग आ जाता है। कसाब और अन्य आतंकवादी पर आंसू बहाने वाले मानव अधिकार के लोग कहा हैं।
भोपाल में सकल हिंदू समाज का भारत माता चौराहे पर विराट प्रदर्शन में भीड़ जुट रही है। यहां भगवा ध्वज थामे लोग पहुंचे। ये जय जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे। भारत माता चौराहे के पहुंच मार्गों पुलिस तैनात है।
ट्रैफिक थाना पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान भारत माता चौराहा (डिपो) से जवाहर चौक आने-जाने वाले मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित हुआ है। इसके तहत रैली के दौरान जवाहर चौक, रंगमहल, न्यू मार्केट क्षेत्र में सामान्य यातायात कुछ समय के लिए परिवर्तित मार्गों पर चलाया जा रहा है।
देवास के क्लब ग्राउंड में जुटे हजारों लोग। सर्व समाज जिला देवास के बैनर तले क्लब ग्राउंड से रैली के रूप में करीब 5 हजार से अधिक लोग जवाहर चौक पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।
भोपाल में आगंतुकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
- मिसरोद, कोलार, एमपी नगर क्षेत्र से आने वाले लोग प्लेटिनम प्लाजा से अटलपथ पर वाहनों को पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।
- रातीबड़, नीलबड़, नेहरू नगर की ओर से आने वाले लोग अपने वाहन प्रेमपुरा एवं वन विहार रोड पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।
- पुराने शहर से आने वाले लोग अपने वाहन अटल पथ के बायीं ओर पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।
भोपाल में बाबा नीब करौरी का 125वां प्रकटोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर सुंदरकांड, रासलीला सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विश्वास सारंग, बाबा नीब करौरी के पोते डा. धनंजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम बाबा नीब करौरी भक्त मंडल, बाबा नीब करौरी रामबेटी एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया। इस बार भक्त मंडल ने सुंदरकांड का पाठ बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की रक्षा और कल्याण के लिए समर्पित किया।
इस मौके पर दिल्ली से आए विजेंद्र चौहान ने सुंदरकांड की प्रस्तुति दी। इस दौरान भजन गायक सुधीर व्यास भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। गौरतलब है कि ब्रज से आए आचार्य भारती शर्मा ने अपने साथी कलाकार के साथ रासलीला की प्रस्तुति दी।
बांग्लादेश में हिंदुओं की प्रताड़ना रोकने केन्द्र हस्तक्षेप करे
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने, हिंदुओं को बांग्लादेश बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने की अनुमति देने एवं उन्हें शरण देने, जिस प्रकार अरब देश से पूर्व में भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया था उसी प्रकार बांग्लादेश में प्रताड़ित हिंदुओं को एयरलिफ्ट कर भारत लाने एवं उनको शरण देने के संबंध में सपाक्स पार्टी ने 21 अगस्त 2024 को पूरे देश में ज्ञापन दिया था परंतु केंद्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह मामला नहीं उठाने के कारण बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
अतः सपाक्स से जुड़े संगठनों एवं सपाक्स पार्टी ने पूरे प्रदेश में पुनः ज्ञापन दिए। इसी कड़ी में पूर्व आईएएस डॉ हीरालाल त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष सपाक्स पार्टी के नेतृत्व में एक उक्त ज्ञापन कलेक्टर उज्जैन को सोपा गया।
जेआर माहुरकर जिला प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि केंद्र सरकार उक्त मुद्दों पर तुरंत हस्तक्षेप करें, सीमा पर हिंदुओं को प्रवेश करने दें एवं प्रताड़ित हिंदुओं को एयरलिफ्ट कर भारत लाया जाए और उन्हें शरण दी जाए। भारत में जितने बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं उन्हें तुरंत देश से बाहर किया जाए।
भारत को हिंदुओं का होमलैंड घोषित किया जाए ताकि वह कहीं भी प्रताड़ित हो उन्हें भारत में शरण मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में जियालाल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, मानक लाल उपाध्याय ग्रामीण अध्यक्ष, हरिसिंह पंड्या कोषाध्यक्ष, अजीत कुमार पंडित अधिवक्ता, अरुण पंड्या, दिनेशचंद्र आचार्य, योगेंद्र पांडेय, अनिल कपील एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।