Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। हालांकि इसे लेकर कई जगहों पर लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक क्षेत्र है जवाहर चौक, जहां के कुछ व्यापारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते बेरोजगार हो गए। दरअसल इन व्यापारियों की दुकानें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जद में आ रही थीं, जिन्हें दूसरी जगह विस्थापित किए जाने का आश्वासन दिया गया था। उनकी पुरानी दुकानें तो तोड़ दी गईं, लेकिन नई जगह पर उन्हें अब तक दुकानें नहीं मिल सकी हैं। जवाहर चौक से तोड़ी गई दुकानों के विस्थापन को लेकर व्यापारियों ने रविवार को पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह से मुलाकात की। पलाश मार्केट व्यापारी संघ अध्यक्ष त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि पूर्व विधायक से मुलाकात अच्छी रही और इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन भी व्यापारियों द्वारा सौंपा गया। इसमें बताया गया कि यदि दो दिनों के अंदर काटजू अस्पताल के पास चिन्हित स्थान पर विस्थापन नहीं किया गया तो व्यापारी आत्मदाह करने को विवश होंगे। इस मामले को लेकर विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने मौके से निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी कंपनी ईडी वीएस चौधरी कोलसानी से चर्चा की। साथ ही व्यापारियों द्वारा दी गई चेतावनी से अवगत कराया। निगमायुक्त ने दो दिनों के अंदर विस्थापन संबंधी तैयारी पूरी करने का आश्वासन दिया है।
यहां पर यह बता दें कि एरिया बेस्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (एबीडी) के तहत राजधानी भोपाल में बुलेवर्ड स्ट्रीट निर्माण के लिए 11 माह पहले जवाहर चौक की दुकानों को तोड़ा गया था। इसके बाद विस्थापन के लिए स्थान को लेकर विवाद रहा। काटजू अस्पताल के पास विस्थापन के लिए व्यापारियों ने सहमति दी थी। इसके बाद भी यहां विस्थापन नहीं हो सका है। नगर निगम व जिला प्रशासन ने विस्थापन के लिए 140 दुकानदारों को चिन्हित किया है। त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि मामले को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक पीसी शर्मा से भी मुलाकात करेंगे।