15 अगस्त की सुरक्षा के बीच ज्वेलरी शॉप पर नकाबपोश बदमाशों का धावा, लाखों के जेवर ले उड़े चोर
अयोध्या नगर डी सेक्टर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश सराफा कारोबारी विकास जैन की दुकान में शटर तोड़कर घुसे और एक मिनट के भीतर कीमती आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
By Brajendra rishishwar
Publish Date: Fri, 16 Aug 2024 12:37:11 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Aug 2024 12:37:11 PM (IST)
सराफा दुकान में घुसकर चोरी (वीडियो ग्रैब)HighLights
- करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।
- तीन दिन पहले एक और ज्वेलरी शॉप में हुई थी लूट।
- पुलिस की रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी जैसी शांत नगरी में अब अचानक से आपराधिक घटनाओं को ग्राफ बढ़ने लगा है। लगातार, लूट, चोरी और डकैती की घटनाएं सामने आ रही हैं। हालत यह है कि विधायकों के आवास और वीआइपी इलाके तक सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस की गश्त पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इन घटनाओं को रोकने की आला अधिकारियों की तमाम कोशिश नाकाम साबित हो रही हैं।
ताजा मामला 15 अगस्त की रात दो बजे सुरक्षा के बीच अयोध्या नगर के डी-सेक्टर दशहरा मैदान के पास ज्वेर्ल्स की दुकान में चोरी का आया है। जहां दुकान के ताले और शटर तोड़कर सात नकाबपोश बदमाश सात लाख रुपये का सामान चोरी करके ले गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाकेबंदी कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
एसयूवी में आए थे बदमाश
इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए, जिसमें एक एसयूवी नजर आ रही है। इसी में सवार होकर बदमाश आए थे। पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर डी-सेक्टर में रहने वाले विकास जैन कारोबारी हैं, उनकी ज्वेलर्स की दुकान घर के नीचे ही है। उन्होंने गुरुवार को दुकान को खोली थी, रात में करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे।
विकास जैन ने बताया कि दुकान की सुरक्षा को लेकर काफी ख्याल रखा था, सीसीटीवी के अलावा पांच ताले, शटर, लोहे का गेट भी लगा रखा है, बदमाश इसे तोड़कर अंदर घुस आए। उन्होंने बताया कि करीब सात लाख का सामान चोरी हुआ है। इसमें सोना व चांदी शामिल है।
पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक मिनट के अंदर की वारदात
चोरी की इस घटना में सीसीटीवी में जो बदमाश कैद हुए हैं, वह अपने चेहरे बांधे हुए नजर आ रहे हैं। वह दुकान में घुसते ही चांदी और सोने के जेवर उठाते नजर आ रहे हैं। चोरी के बाद वह तेजी से दुकान से निकलकर भाग जाते हैं। यह पूरी घटना एक मिनट में हुई है।
बदमाशों के निशाने पर नए शहर का जोन-2
राजधानी में इस समय सबसे अधिक वारदात पुलिस जोन-2 में हो रही हैं। यह पुलिस की सुस्ती का नतीजा है। बता दें कि 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश के बदमाशों ने गोविंदपुरा के रचना टावर में 12 लाख की लूट की थी। उसके बाद तीन दिन पहले बागसेवनिया में ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लूट की गई थी। अब 15 अगस्त की रात हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।