यात्रियों के लिए खुशखबरी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाएं दिसंबर तक बढ़ीं
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए ट्रेन 01922-01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का विस्तार कर दिया गया है।
Publish Date: Tue, 01 Jul 2025 08:49:16 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Jul 2025 08:49:16 PM (IST)
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत रेलवे ने अहम निर्णय लिया गया है। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए ट्रेन 01922-01921 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं का विस्तार कर दिया गया है। इस निर्णय से पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले बीना, विदिशा, रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों से पुणे और झांसी की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन अब पहले से अधिक समय तक उपलब्ध रहेगी।
बुधवार को झांसी से होगी रवाना
ट्रेन 01922 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब हर बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से दो जुलाई से 31 दिसंबर तक 27 फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसी तरह ट्रेन 01921 (पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को पुणे स्टेशन से 3 जुलाई से एक जनवरी 2026 तक 27 फेरों के लिए संचालित होगी।