भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल से होकर गुजरने वाली झेलम और पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से चलने लगेगी। इसके साथ ही दोनों ट्रेनों के चलने को लेकर लंबे समय से किया जा रहा इंतजार खत्म हो गया हैं। इन दोनों ट्रेनों के चलने से भोपाल समेत मप्र से फिरोजपुर, मंबई, पुणे, जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी। रेलवे ने रविवार को दोनों ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जरूरत पड़ी तो ट्रेनों का परिचालन स्थगित भी किया जा सकता है। पंजाब मेल एक्सप्रेस मुंबई के सीएमएसटी स्टेशन से फिरोजपुर और झेलम स्पेशल एक्सप्रेस पुणे से जम्मूतवी के बीच चलेगी। ये दोनों ट्रेनें कोरोना संक्रमण के पूर्व तक चलती थी, जिन्हें संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था। ट्रेनों को चलाने की घोषणा करने के साथ-साथ रेलवे ने यह भी कहा है कि ये दोनों ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित है। इनमें रिजर्वेशन कराने वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।
ट्रेनें और उनके चलने का समय व तारीखें
- ट्रेन 01077 पुणे-जम्मूतवी झेलम स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से पुणे से शाम 5.20 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8.33 बजे हबीबगंज और सुबह 8.50 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी
- ट्रेन 01078 जम्मुतवी-पुणे झेलम स्पेशल एक्सप्रेस 13 दिसंबर से अगली सूचना जम्मूतवी से रात 11.40 बजे चलकर दूसरे दिन रात 11.15 बजे भोपाल और रात 11.32 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 3.55 पुणे पहुंचेगी।
- ट्रेन 02137 सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से सीएसएमटी से शाम 7.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.28 बजे हबीबगंज, सुबह 9.45 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 5.10 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 02138 फिरोजपुर-सीएमएसटी पंजाब मेल स्पेशल एक्सप्रेस 3 दिसंबर से फिरोजपुर से रात 9.45 बजे चलकर अगले दिन शाम 4.45 बजे भोपाल और शाम 5.02 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन तड़के 7.35 बजे मुंबई पहुंचेगी।