दवाई, किराना सामग्री, सैनिटाइजर का परिवहन कर रही पार्सल ट्रेनें
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि भोपाल से अन्य शहरों में पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार दवाई, किराना सामग्री, सैनिटाइजर समेत अन्य सामग्रियों का परिवहन करने में जुटी हैं। रविवार को भोपाल व इटारसी स्टेशन से 120 क्विंटल सामग्री भेजी गई। यह सामग्री अलग-अलग पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों से सागर, रायपुर, अंबाला, बिलासपुर, नई दिल्ली, बीना, शहडोल, लखनऊ, राजमपेटा भेजा गया। इसमें भ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 04 May 2020 07:38:29 AM (IST)
Updated Date: Mon, 04 May 2020 07:38:29 AM (IST)
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल से अन्य शहरों में पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार दवाई, किराना सामग्री, सैनिटाइजर समेत अन्य सामग्रियों का परिवहन करने में जुटी हैं। रविवार को भोपाल व इटारसी स्टेशन से 120 क्विंटल सामग्री भेजी गई। यह सामग्री अलग-अलग पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों से सागर, रायपुर, अंबाला, बिलासपुर, नई दिल्ली, बीना, शहडोल, लखनऊ, राजमपेटा भेजा गया। इसमें भोपाल से 94 क्विंटल व इटारसी से 26 क्विंटल सामग्री भेजी गई। उधर, गेहूं, चावल, गैस, पेट्रोलियम पदार्थ व यूरिया का भी परिवहन लगातार चल रहा है।