
- करोंद स्थित केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की एक हेक्टेयर जमीन पर बनेगा मेट्रो का टर्मिनल
- चार दिन में पूरा हुआ मेट्रो का सर्वे, स्टेशन और पार्किंग के लिए खाली जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
राजधानी में मेट्रो के रूट का सर्वे पूरा हो गया है। चार दिन में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, जिला प्रशासन, ट्रैफिक और नगर निगम के अधिकारियों ने दोनों रूट की रुकवटें और निजी जमीनें देख ली हैं। एम्स से लेकर करोंद चौराहे तक 2.375 किमी का रूट अंडर ग्राउंड तय किया गया है। ऐशबाग से लेकर सिंधी कॉलोनी तक बनाए जा रहे अंडरग्राउंड रूट पर मेट्रो के दो स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के सामने बनाया जाएगा। यहां लगभग 24 मीटर की खाली जमीन है, जिसे अधिग्रहित किया जाएगा। दूसरा अंडरग्राउंड स्टेशन नादरा बस स्टैंड के पास पुठ्ठा मिल की जमीन पर बनेगा। जिला प्रशासन बंद पड़ी इस मिल की जमीन वापस ले रहा है। इस जमीन पर अंडर ग्राउंड मेट्रो का दूसरा स्टेशन और पार्किंग बनाई जाएगी।
यह निर्णय बुधवार को हुए निरीक्षण के दौरान लिया गया। इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा रहा है। वहीं, यह जमीन नगरीय आवास एवं विकास विभाग के नाम से आवंटित करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव दिया जाएगा।
- छह मीटर ऊंचा बनेगा स्पॉन, नीचे से निकल जाएगा ट्रैफिक
करोंद चौराहे पर ट्रैफिक प्रभावित न हो इसके लिए छह से 10 मीटर ऊंचे स्पॉन पर एलीवेटेड मेट्रो बनाई जा रही है, ताकि नीचे से ट्रैफिक निकल जाए। वहीं, इस एक हेक्टेयर जमीन मेट्रो का टर्मिनल बनाने के लिए मांगी जा रही है। हालांकि, इस रूट पर ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होगी। लेकिन जिला प्रशासन को रोड चौड़ी करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।
- 24 मीटर जमीन मांगी जा रही है, पिलर लगाकर बनाए जाएंगे मेट्रो स्टेशन
भदभदा से रत्नागिरी के बीच मेट्रो के 12.99 किमी रूट पर 384 बाधाएं सामने आई हैं। इसमें अधिकांश झुग्गियां, मल्टी स्टोरी व मकान भी सामने आए हैं। इन्हें अधिग्रहित किया जाएगा। इस रूट पर मेट्रो स्टेशनों की संख्या 14 तय की गई है। वहीं, एम्स से करोंद तक के 16.05 किमी के रूट में 14 स्टेशन व दो अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इस तरह दोनों रूट में 30 स्टेशनों के लिए खाली जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। एक स्टेशन के लिए 24 मीटर की जमीन मांगी जा रही है।
--------------
-: एम्स से करोंद तक के 16.5 किमी रूट में रुकावटें :-
- भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास खाली प्लाट का अधिग्रहण किया जाएगा। इस पर स्टेशन व पार्किंग बनेगी।
- पुठ्ठा मिल की जमीन वापस ली जा रही है। यहां पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा, वहीं पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।
- सिंधी कॉलोनी में पीएनटी (पोस्ट एंड टेलीग्राफ) की 10 हजार वर्गफीट जगह पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए रोड से 12 मीटर की दूरी पर स्थित कुछ दुकानें व मार्केट को हटाया जाएगा।
- डीआईजी चौराहे के पास नगर निगम का कचरा स्टेशन है, इसे शिफ्ट किया जाएगा यहां मेट्रो का स्टेशन बनाया जाएगा।
- करोंद मंडी की बाउड्रीवॉल का कुछ हिस्सा मेट्रो की जद में आ रहा है। यहां मंडी की खाली जमीन पर मेट्रो का स्टेशन बनाया जाएगा। यहां सरकारी जमीन है।
- करोंद चौराहे पर मेट्रो टर्मिनल बनाया जा रहा है, लिहाजा इसके लिए केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की एक हेक्टेयर जमीन मांगी गई है।
---------------
---------------
-: भदभदा से रत्नागिरी तक के 12.99 किमी रूट में रुकावटें
- बोगदा पुल पर अग्रवाल दाल मिल का कुछ हिस्सा मेट्रो की जद में आएगा।
- प्रभात पेट्रोल पंप के दाई तरफ खाली प्लाट पर मेट्रो का स्टेशन व पार्किंग बनेगी, इसके लिए जमीन अधिग्रहण होगा।
- बिजली कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल का 10 मीटर हिस्सा प्रभावित होगा।
- गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के सामने स्थित जमीन के लिए भेल से जमीन मांगी जाएगी। यहां पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा।
- इंद्रपुरी में मेट्रो स्टेशन व पार्किंग के लिए भेल से जमीन मांगी जाएगी।
- पिपलानी पेट्रोल पंप के पास खाली प्लाट का अधिग्रहण होगा, यहां पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा।
- रत्नागिरी में सरकारी जमीन होने के कारण स्टेशन बनाने में कोई परेशानी नहीं है।