Kargil Vijay Diwas: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल में शहीद हुए सैनिकों एवं कोरोना काल में कलार समाज के दिवंगत महानुभावों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने एवं पर्यावरण के संरक्षण व विस्तार के लिए पौधरोपण हुआ। मध्यप्रदेश युवा कलार महासभा, सहस्त्रबाहु वन सुरक्षा समिति एवं मप्र कला विकास संस्थान के तत्वावधान में 101 पौधे रोपित कर 22 वां पौधारोपर कार्यक्रम ई-8, बसंत कुंज स्थित श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु भगवान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है। साथ लागए गए पौधों की देखरेख की जिमेदारी ली। संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने पौधों को रोपित कर पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया विगत् 21 वर्षों में लगभग 7000 पौधों को रोपित कर पेड़ बना चुके हैं। इस कार्य में क्षेत्रीय नागरिकों एवं राजधानी परियोजना प्रशासन वन मण्डल, भोपाल एवं नगर निगम भोपाल का भी सहयोग प्राप्त होता रहा है, देशवासियों का जीवन पर्यावरण की अनुकूलता एवं सैनिकों के पराक्रम के कारण ही संरक्षित एवं सुरक्षित है। अतः हम देश वासियों को पर्यावरण के संरक्षण एवं सैनिकों की रक्षा हेतु हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। इस संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पौधारोपण कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। महिलाओं ने भी बरगद, नीम, पीपल, आम सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लागए। इस मौके पर राजाराम शिवहरे, शिशुपाल जायसवाल, रामसेवक राय,अनिल राय, जीवन चौकसे, शंकरलाल राय, प्रकाश चौकसे,राजन सेवईवार, विनोद चौकसे, धनेंद्र धुवारे, दीनदयाल चौकसे,लक्ष्मन राय, प्रदीप राय, सुश्री राजो मालवीय, कल्पना राय, मालती राय, अश्विनी राय,निशा धुवारे, सुशीला चौकसे, मीना राय,विपिन चौकसे,एम,एल,राय, वीरेंद्र राय संजय चौकसे, युवराज सिंह राय, हरभजन शिवहरे, सचिन जायसवाल आदि लोग शामिल थे।