Kuno Forest Festival: सीएम मोहन यादव का दौरा स्थगित, कूनो फारेस्ट फेस्टिवल का करने वाले थे शुभारंभ
Kuno Forest Festival: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा कूनो फारेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का आयोजन 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक किया जाएगा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 17 Dec 2023 11:56:56 AM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Dec 2023 12:10:46 PM (IST)
HighLights
- रोमांचक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम
- महोत्सव द्वारा क्षेत्र में पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा।
- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टैंट सिटी में पर्यटक लग्जरी ग्लेम्पिंग का आनंद ले सकेंगे।
Kuno Forest Festival: राज्य ब्यूरो, भोपाल । मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का श्योपुर दौरा स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रविवार को कूनो फारेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का शुभारंभ कूनो, श्योपुर में करने वाले थे।
श्योपुर जिले के ग्राम रानीपुरा में निर्मित की गई कूनो फारेस्ट रिट्रीट (टेंट सिटी) में होने वाले इस महोत्सव द्वारा क्षेत्र में पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा। कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पास बसाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टैंट सिटी में पर्यटक लग्जरी ग्लेम्पिंग का आनंद ले सकेंगे। साथ ही पर्यटक हाट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जंगल सफारी जैसी गतिविधियों से खुद को रोमांचित कर पाएंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम में विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला भी पहुंचने वाले थे। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा कूनो फारेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का आयोजन 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक किया जाएगा।
रोमांचक गतिविधियां
इयाक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और लल्लूजी एंड संस द्वारा मध्यप्र देश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से आयोजित हो रहे कूनो फारेस्ट फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रोमांचक गतिविधियों का अनूठा अनुभव भी मिलेगा। स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रचारित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यशालाएं भी होंगी। यह फेस्टिवल रोमांच, मनोरंजन और संस्कृति का तालमेल होगा।
वन्यजीव संपदा को देखने का मौका
जंगल सफारी में क्षेत्र की समृद्ध वन्यजीव संपदा को देखने का मौका भी मिलेगा। पारंपरिक कला, सांस्कृतिक आयोजनों और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों को प्रचारित भी किया जाएगा। कूनो फारेस्ट रीट्रीट (टेंट सिटी) में पर्यटक सर्वसुविधायुक्त एवं आल-वेदर टेंट्स में लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
अनेक गतिविधियां होंगी
पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के साहसिक खेल, कला, शिल्प, संगीत ग्राम भ्रमण, भोजन सहित अनेक गतिविधियां आयोजित होंगी। पर्यटकों के लिए एक टेंट सिटी तैयार की गई है, जिसमें 50 सर्व सुविधायुक्त स्विस टेंट लगाए गए हैं। स्थानीय कलाकारों द्वारा कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन आयोजन का प्रमुख आकर्षण है। महोत्सव में साहसिक खेल और प्रकृति के शौकीनों के लिए उत्साहवर्धक गतिविधियों का समावेश होगा। पर्यटक यहां पैरा सेलिंग, हाट एयर बैलूनिंग, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे आन साइट के साथ स्टार गेजिंग, जंगल सफारी, देव खोह भ्रमण तथा नाइट वाक के अनुभव का आनंद ले सकेंगे।