दोस्ती, विश्वास और धोखा... भोपाल में शादी का झांसा देकर तीन महीने तक शोषण, फिर मुकरा
कोलार थाने में एक लैब टैक्निशयन की शिकायत पर उसके पूर्व प्रेमी के विरूद्ध दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित प्रेमी शादी का वादा कर तीन महीने तक पीड़िता से रिलेशन में रहा। इसी दौरान उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए।
Publish Date: Wed, 30 Jul 2025 10:14:25 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jul 2025 10:14:25 PM (IST)
भोपाल में शादी का वादा कर लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्मनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कोलार थाने में एक लैब टैक्निशयन की शिकायत पर उसके पूर्व प्रेमी के विरूद्ध दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित प्रेमी शादी का वादा कर तीन महीने तक पीड़िता से रिलेशन में रहा। इसी दौरान उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। वहीं अब शादी करने से इनकार कर दिया है।
दोस्ती का फायदा उठाकर शादी का प्रस्ताव
शिकायत पर कोलार थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कोलार निवासी 23 वर्षीय युवती एक निजी लैब में लैब टैक्निशयन है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात नीरज पाटीदार नामक युवक से हुई थी, वह प्राइवेट नौकरी करता है। दोस्ती का फायदा उठाकर नीरज ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद आरोपित युवक 12 मार्च को युवती को अपने घर लेकर पहुंचा, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।