Ladli Behna Yojana डिजिटल डेस्क, भोपाल। लाड़ली बहना योजना की फरवरी माह की किस्त आज यानी शनिवार को महिलाओं के बैंक खाते में डाली जाएगी। सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बता दे कि सीएम यादव 'लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1576 रुपये की राशि का अंतरण करेंगे। सीएम बनने के बाद ये दूसरा मौका होगा जब मोहन यादव लाड़ली बहनों को खाते में राशि डालने जा रहे हैं।
सीएम यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पाेस्ट कर कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है। इसी श्रृंखला में कल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 'लाड़ली बहना योजना' की 9वीं किस्त हस्तांतरित की जा रही है। डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।'
महिलाओं का स्वावलंबन और सम्मान
प्रदेश की नारी शक्ति का जीवन हुआ आसान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 फरवरी को करेंगे "लाड़ली बहना योजना" के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ₹1576 की राशि का अंतरण।@DrMohanYadav51 #लाड़ली_बहना_योजना pic.twitter.com/LZsQPNMyzm
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 9, 2024