भोपाल। मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना में शामिल महिलाओं को राखी से पहले एक गिफ्ट मिलने वाला है। लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त (Ladli Behna Yojan 27th Installment) 7 अगस्त को उनके अकाउंट में आएगी, लेकिन इस बार उन्हें 1250 रुपये के साथ 250 रुपये एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। जिससे उनके अकाउंट में कुल 1500 रुपये जमा होंगे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रक्षा बंधन त्योहार के उपलक्ष्य में लाड़ली बहनों को यह शगुन की राशि दी जा रही है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि लाड़ली बहनों को प्रतिमाह दी जाने वाली योजना की किस्त की राशि 1250 रुपये के साथ 250 रुपये का रक्षा बंधन का विशेष शगुन भी दिया जाएगा। यह उपहार उन्हें रक्षा बंधन से पहले ही मिल जाएगा।
लाड़ली बहना योजना की किस्त आम तौर पर 10 तारीख के बार ही महिलाओं के अकाउंट में आती है, लेकिन इस बार रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुए यह किस्त 7 अगस्त को जारी की जा रही है। लाड़ली बहनें त्योहार को खुशी के साथ मना सकें, इसलिए यह किस्त पहले जारी की जा रही है। 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में गुरुवार को यह राशि ट्रांसफर की जाएगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके है कि लाड़ली बहनों को जल्द ही हर महीने मिलने वाली किस्त में बढ़ोतरी की जाएगी। इस साल दीपावली की भाई दूज से यह 1500 रुपये कर दी जाएगी। सरकार लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि को बढ़ाने की तैयारी कर रही है।