भोपाल। 'मैें एसपी हूं... कहां है थाने का टीआई। एक-एक की वर्दी उतरवा दूंगी।' ज्योति टॉकीज चौराहे पर भाई के साथ मिलकर आरक्षक को पीटने के बाद महिला ने कुछ इस तरह एमपी नगर थाने में हंगामा किया।
महिला के तेवर देखकर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और उल्टा आरक्षक के खिलाफ ही शिकायती आवेदन लेकर महिला को थाने से शासकीय वाहन से वीआईपी की तरह वहां से रवाना कर दिया। आरक्षक का कसूर बस इतना था कि उसने ट्रैफिक जाम होने पर महिला को कार साइड में करने को कहा था।
सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे पीसीआर वैन को ज्योति टॉकीज के यहां लोगों का मजमा लगा दिखा। यातायात जाम की स्थिति न बने इसके लिए वैन से आरक्षक संतराज उतकर मौके पर पहुंच गए। वहां एक महिला बाइक सवार से बहस कर रही थी। आरक्षक ने महिला को कार बाजू में लगाकर बात करने को कहा। संतराज की बात सुनते ही महिला ने बाइक सवार को छोड़कर उसकी कॉलर पकड़ ली।
बाइक सवार ने उनकी कार आरजे 27 यूए 1601 को पीछे से टक्कर मार दी थी। इससे पहले कि संतराज कुछ समझ पाता, महिला ने उसके सिर और गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। तमाशा देख रहे लोगों का हुजूम भी महिला का गुस्सा देखकर पीछे हट गया। तभी कार से महिला के भाई ने निकलकर पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया।
काफी देर बाद प्वाइंट चलने पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग करके थाने ले आई। थाने पहुंचते ही महिला ने कड़े स्वर में कहा 'मैं नारकोटिक्स एसपी हूं। तुम लोग क्या समझते हो? कहां है थाने का टीआई?'
इतना सुनते ही थाने से टीआई बाहर आए और महिला को अंदर ले गए। बंद कमरे में महिला ने टीआई को आरक्षक के खिलाफ एक लिखित शिकायती आवेदन दिया। बातचीत होने के बाद महिला को पुलिस वाहन से उनके घर तक छोड़ा गया।
मां के ऑपरेशन के लिए जा रही थी महिला
पुलिस के मुताबिक दैनिक ताम्रकार सागर एन्क्लेव अयोध्या बायपास के यहां रहते हैं। वे मां को अस्पताल उपचार के लिए अपनी बहन स्मिता जोशी के साथ चेतक ब्रिज से जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार कार के पिछले हिस्से से टकरा गया था। इससे नाराज महिला ने भाई के साथ मिलकर बाइक सवार और आरक्षक से मारपीट की। स्मिता सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स नीमच में डीएसपी रैंक की अधिकारी बताई जाती हैं।
महिला ने आरक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया है। वहीं संतराज ने महिला पर मारपीट के आरोप लगाते हुए अपनी ड्यूटी करने की बात कही है। -बृजेश भार्गव, टीआई, एमपी नगर पुलिस थाना
नीमच के नारकोटिक्स ऑफिस में स्मिता जोशी नाम की कोई भी महिला अधिकारी नहीं है। हां इस नाम की महिला के सेंट्रल नारकोटिक्स नीमच ऑफिस में डीएसपी रैंक पर होने की जानकारी मिली है। -केसी वर्मा, एडीजी, नारकोटिक्स मुख्यालय इंदौर
यातायात जाम होने की स्थिति को देखते हुए मैंने तो महिला को कार साइड से लगाकर बात करने की बात कही थी। उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर मुझसे मारपीट शुरू कर दी। -संतराज, आरक्षक, पीसीआर वैन