मेट्रो के कारण भोपाल में महंगी हुई जमीन, करोंद क्षेत्र में 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तय किए दाम
भोपाल में नई कलेक्टर गाइडलाइन के तहत जमीनों के दामों में व्यापक बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है, खासकर मेट्रो लाइन के आसपास के क्षेत्रों में। करोंद क्षेत्र में जमीन की कीमत 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी दामों में वृद्धि की योजना है।
Publish Date: Tue, 25 Mar 2025 08:44:43 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Mar 2025 08:44:43 PM (IST)
मेट्रो से बढ़ रही जमीन की कीमत। (फाइल फोटो)HighLights
- सिंधी कॉलोनी और बैरसिया रोड में भी दाम बढ़ाए जाएंगे।
- हाउसिंग बोर्ड के तुलसी ग्रीन में रजिस्ट्री 71 हजार रुपये।
- टीटी नगर स्मार्टसिटी में प्लॉट 72 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर।
नईदुनिया प्रतनिधि, भोपाल। राजधानी भोपाल में नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर तैयार प्रस्ताव में जमीनों के दामों में व्यापक बढ़ोतरी का खाका तैयार किया है। इस पर अंतिम फैसला अभी भी बाकी है, लेकिन मेट्रो लाइन के आसपास के क्षेत्रों, खासकर करोंद इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतों में सबसे अधिक उछाल प्रस्तावित है।
मेट्रो की पहली ओरेंज लाइन (एम्स से करोंद तक 14 किलोमीटर में बिछाई जा रही है) के किनारे जमीनों के दाम 15 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तक तय किए गए हैं। इस लाइन का 7 किलोमीटर ट्रैक ट्रायल के लिए तैयार हो चुका है। अन्य प्रोजेक्ट्स के आसपास भी कीमतों में इजाफा प्रस्तावित है।
करोंद क्षेत्र में सबसे ज्यादा वृद्धि
- मेट्रो मार्ग के करोंद क्षेत्र में भूखंड के दाम 40 हजार से 53 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर और कृषि भूमि 20 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर प्रस्तावित की गई है। सिंधी कॉलोनी में भूखंड 20 हजार से 33 हजार रुपये और कृषि भूमि 16 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर तय की गई है।
- बैरसिया रोड पर 15 हजार से 28 हजार रुपये और शाहजहांनाबाद में 13 हजार से 23 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के दाम प्रस्तावित हैं। डीआईजी बंगला और जहांगीराबाद में भी क्रमशः 17,600-30,600 और 26,400-39,400 रुपये प्रति वर्गमीटर की बढ़ोतरी की योजना है।
अन्य क्षेत्रों में सड़क किनारे दाम लागू
मेट्रो लाइन के अन्य हिस्सों जैसे सुभाष ब्रिज, केंद्रीय विद्यालय, एमपी नगर, रानी कमलापति से अल्कापुरी और एम्स तक अलग से दाम तय नहीं किए गए। यहां सड़क किनारे मौजूदा दरें ही लागू होंगी। यह फैसला पुराने शहर के करोंद क्षेत्र को छोड़कर बाकी हिस्सों पर केंद्रित है।
प्रमुख प्रोजेक्ट्स में भी इजाफा
- हाउसिंग बोर्ड के तुलसी ग्रीन प्रोजेक्ट में निर्मित क्षेत्र की रजिस्ट्री 71 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर होगी, जिसमें 20 हजार की बढ़ोतरी है। रेलवे स्टेशन के इरानी डेरा के पीछे आवासीय प्लॉट 10 हजार और मकान 23 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर होंगे।
- टीटी नगर स्मार्टसिटी में प्लॉट 72 हजार और भवन एक लाख रुपये प्रति वर्गमीटर हैं। बीडीए मिसरोद बर्रई में प्लॉट 25 हजार और भवन 38 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित हैं।