भोपाल एक्सप्रेस, जनशताब्दी की तरह जल्द ही रेवांचल में भी यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक होगा सफर, जानिए कैसे
मार्च 2022 तक मिल सकते हैं रेवांचल एक्सप्रेस को आधुनिक सुविधा वाले एलएचबी कोच।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 18 Dec 2021 11:23:31 AM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Dec 2021 11:23:31 AM (IST)

भोपाल, नवुदनिया प्रतिनिधि। राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में जल्द ही यात्रियों का सफर और आरामदायक होगा। दरअसल ऐसा इस ट्रेन में जर्मन कंपनी लिंक हाफमैन बुश के तकनीकी सहयोग से बनाए जा रहे एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। ये कोच मार्च 2022 तक मिलने की संभावना है। अभी इस तरह की सुविधा वाले कोच रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस में लगाए गए हैं। रेवांचल एक्सप्रेस में आधुनिक कोच लगाने की मांग बार-बार सामने आ रही है। पूर्व में भी यात्री उक्त ट्रेन में आधुनिक कोच लगाने की मांग कर चुके हैं। शुक्रवार को मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तब उन्होंने डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय से कहा है कि रेवांचल एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जाएं। जिस पर डीआरएम ने उन्हें जल्द ही इसे लेकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
बता दें कि रेलवे बोर्ड बीते वर्षों में ही यह निर्णय ले चुका है कि धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को एलएचबी कोचों से सही चलाया जाए। इसके लिए रेल कारखानों में एलएचबी कोचों के निर्माण की गति बढ़ा दी है। पुराने कोचों का निर्माण रोका गया है। जितने भी पुराने कोच हैं, उनका हर 12 वर्ष में होने वाला मेंटेनेंस रोक दिया है। पुराने खराब कोचों को तेजी से बाहर किया जा रहा है।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि एलएचबी कोच तेज गति से दौड़ने में सक्षम होते हैं। इनमें बफर कल्पर लगे होते है, जो तेज रफ्तार में भी पटरी नहीं छोड़ने देती। रेल दुर्घटना में ये कोच एक-दूसरे पर नहीं चढ़ते। इनकी बनावट अधिक मजबूत होती है। इस तरह यात्रियों को हादसों के समय भी कम से कम नुकसान होता है।
अभी भोपाल रेल मंडल से चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस में इस तरह के कोच लगा दिए गए हैं। मंडल से एक दर्जन ट्रेनें शुरू होती हैं और यहीं से खत्म होती हैं। इनमें रेवांचल एक्सप्रेस भी शामिल हैं, इन ट्रेनों में जल्द ही एलएचबी कोच लगाने की योजना है। अभी इन ट्रेनों में पुरानी डिजाइन के कोच ही लगे हैं।