LIVE MP Coronavirus News Update : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4050 के ऊपर पहुंच गई है। इससे यहां 197 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। बुधवार सुबह कोल्हापुर से मजदूरों को लेकर आ रही बस शिवपुरी के नजदीक एक ट्रक से टकरा गई, हादसे में 8 मजदूर घायल हो गए। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2107 पहुंच गई है। भोपाल में 854, उज्जैन में 270 और जबलपुर में अब तक 147 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़िए यहां
इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों से शारीरिक दूरी का पालन कराया गया। फोटो राजू पवार
इंदौर से रीवा तक ही जाएगी रेलगाड़ी
ट्रेन इंदौर से रीवा तक ही सफर तय करेगी। इस ट्रेन में प्रवासी मजदूर स्टूडेन्ट और कई परिवार के लोग भी शामिल थे ।कुल मिलाकर पंद्रह सौ लोग इस ट्रेन से रवाना हुए। इस अवसर पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी और कांग्रेश से बीजेपी में शामिल हुए मंत्री तुलसी सिलावट भी प्लेटफार्म पर मौजूद रहे। फोटो राजू पवार
इंदौर का शुक्रिया
इंदौर से जब स्पेशल ट्रेन रवाना हुई तो एक युवक हाथ हिलाकर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आया। फोटो राजू पवार
स्पेशल ट्रेन की खिड़की से झांकता बच्चा
इंदौर से प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को जब स्पेशल ट्रेन रवाना हुई तो खिड़की से बाहर झांक रहा बालक नजर आया। फोटो राजू पवार
स्पेशल ट्रेन रवाना
इंदौर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्रवासी मजदूरों और उत्तर प्रदेश के कई लोगों को स्पेशल ट्रेन द्वारा आज बुधवार की रात्रि 9:30 बजे रवाना किया गया फोटो राजू पवार
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए यात्री पहुंचने लगे
इंदौर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए यात्री पहुंचने लगे। गाड़ी रात 9 बजे रीवा के लिए 1500 यात्रियों को लेकर रवाना होगी।
महाराष्ट्र से पलायन कर उत्तर प्रदेश और बिहार जा रहे मजदूर। छाया:प्रवीण दीक्षित
भोपाल।सूखी सेवनिया चौराहा बायपास से निकल रहे मजदूरों के लिए आसपास के लोगों ने जूते चप्पल रख दिए हैं ।छाया:प्रवीण दीक्षित
भोपाल। तेलंगाना से पलायन कर दो पहिया वाहन से उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूर।छाया:प्रवीण दीक्षित
इंदौर से पत्नी के साथ साइकल पर निकले कानपुर के लिए
भोपाल।अजय सोनी पत्नी कामनी के साथ इन्दौर से कानपुर जाने के लिए साइकिल से एक सप्ताह पहले निकले आज भोपाल पहुंचे हैं।अभी कानपुर का सफर बाकी है।छाया:प्रवीण दीक्षित
भोपाल।ट्रॉले में सवार मजदूर महाराष्ट्र से पलायन कर उत्तर प्रदेश और बिहार जा रहे हैं।छाया:प्रवीण दीक्षित
महाराष्ट्र से पलायन कर ट्रॉले पर सामान के साथ सवार मजदूरों का दल उत्तर प्रदेश जा रहा है।छाया:प्रवीण दीक्षित
भोपाल। पैदल हरदा जा रहे युवाओं को पुलिस ने उसी ओर खाली जा रहे लोडिंग आटो में बैठा दिया। छाया:प्रवीण दीक्षित
भोपाल। महाराष्ट्र से आए मजदूर कन्टेनर में बैठ कर अपने घर जा रहे हैं ।छाया:प्रवीण दीक्षित
भोपाल। भोपाल से लखनऊ (उत्तर प्रदेश)जाने के इंतजार में बायपास चौराहा सूखी सेवनिया में बैैठे मजदूर।छाया:प्रवीण दीक्षित
पैदल जा रहे लोगों को ट्रक में बैठाया
भोपाल। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश पैदल जा रहे लोगों को बायपास चौराहा सूखी सेवनिया से खाली जा रहे वाहनों में बिठाकर आगे भेजा जा रहा है।छाया:प्रवीण दीक्षित
सिलेंडर से भरे ट्रक में सवार होने को मजबूर
भोपाल। महाराष्ट्र से पलायन कर उत्तर प्रदेश पैदल जा रहे लोग बायपास चौराहा सूखी सेवनिया में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर सवार हुए।छाया:प्रवीण दीक्षित
नहीं हुआ इंतजाम तो पैदल ही अपने घर रवाना हो गए मजदूर
भोपाल । भोपाल रेल्वे स्टेशन पर गुजरात से एक ट्रेन सुबह पांच बजे आई और कुछ श्रमिकों को उतार दिया। इन मजदूरो को विदिशा भेजने की व्यवस्था नहीं की गई और बस स्टेड जाने का कह दिया। ये लोग सुबह ही नादरा बस स्टैंड पैदल ही आए मगर यहां दोपहर तक कोई व्यवस्था नही होने पर अपने सामान और छोटे-छोटे बच्चों के साथ 60 से 70 मजदूर पैदल ही अपने गृह नगर विदिशा चल दिए । फोटो:निर्मल व्यास
ग्राम तिगांव घुड़नखापा रेलवे लाइन पर यातायात प्रभावित
पांढुर्ना। बुधवार की दोपहर ग्राम तिगांव घुडनखापा के समीप नागपुर की ओर जाने वाली रेल लाइन पर पटरी के मरम्मत कार्य के दौरान गिट्टी गिराने वाली बॉर्बी पटरी से नीचे उतरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण यात्री सवारी रेल बंद है। परन्तु 12 मई से कुछ ट्रेन शुरू हुई है। साथ ही माल गाड़ियां निरंतर शुरू हैं, इस बीच रेल पटरियों का मरम्मत कार्य भी तेजी से चल रहा है। बताया जाता है कि ग्राम तिगांव घुड़नखपा के समीप रेलवे लाइन पर गिट्टी गिराने वाली बॉर्बी पटरी से नीचे उतरने से रेल यातायात पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है । रेलवे के इंजीनियरिंग की टीम वरिष्ठ अधिकारियों का दल बैतूल और आमला से घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।
बैतूल जिले में बारिश, खरीदी केंद्र में भीगा गेहूं
बैतूल जिले में बुधवार की शाम करीब 4 बजे अचानक गरज-चमक के साथ बारिश होने से समर्थन मूल्य के खरीदी केंद्रों पर रखे गेहूं के बोरे भीग गए। किसान गेहूं को बारिश से बचाने की जतन कर रहे हैं।
पूर्वी क्षेत्र में जोरदार बारिश, मौसम में आया बदलाव
इंदौर शहर के पूर्वी क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव अाया। कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। फोटो राजू पवार
इंदौर के मिले आठ कोरोना पॉजीटिव
इंदौर के मिल क्षेत्र से लगी हुई घनी बस्तियों में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है। काजी की चाल से बुधवार को 3:00 बजे 8 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव होने पर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। फोटो - राजू पवार
राज्यपाल से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर हुई तेज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मुलाकात के बाद मंत्रालय के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री करीब 12:15 बजे राजभवन पहुंचे थे और लगभग 50 मिनट तक उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन से प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को जीवन शक्ति योजना का ब्यौरा भी दिया इसके तहत प्रदेश की 10000 महिलाएं हैं फेस मास्क बना रही है। मुख्यमंत्री ने कॉटन के मास्क का एक पैकेट राज्यपाल को भेंट भी किया। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की इस मुलाकात से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी फिर तेज हो गई हैं।
पिता-पुत्र भोपाल से वृद्ध का शव स्कूटी से लेकर पहुंचे बीना
पांच साल से भोपाल में रह रहे बीना निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई। परिचित पिता-पुत्र स्कूटी से वृद्ध का शव लेकर बीना पहुंचे। अस्पताल के मेमो पर पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव लाने वाले खिमलासा निवासी हरिओम तिवारी ने बताया कि वह शिवनगर छोला भोपाल में रहते हैं। करीब 15 दिन पहले नौगांव निवासी रामस्वरूप शुक्ला उनके घर आए थे। कुछ दिन से वह बीमार चल रहे थे। वह बार-बार घर जाने की इच्छा जता रहे थे। इसलिए वह अपने बेटे गौरव से साथ उन्हें घर छोड़ने आ रहे थे, लेकिन रास्ते मौत हो गई। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वृद्ध की मौत भोपाल हुई या रास्ते में। अगर भोपाल में मौत हुई तो चुपचाप स्कूटी से शव बीना लेकर क्यों आए।
इंदौर में कोरोना मरीज होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज
इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि आज भी कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक हो सकती है। अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से सायंकाल लगभग 50 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे। नेमावर रोड स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से भी लगभग पैतीस कोरोना के मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज होंगे इन्हें दोपहर बाद डिस्चार्ज किया जाएगा। वहीं अन्य अस्पतालों में स्वस्थ हो रहे मरीजों का परीक्षण जारी है।
उज्जैन में एएसआई ने खुद को गोली मारकर दी जान, 19 मई को होना थी शादी
उज्जैन में पुलिस लाइन में पदस्थ एक उपनिरीक्षक ने मंगलवार देर रात सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर जान दे दी। बुधवार सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लाइन में पदस्थ अन्य कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आत्महत्या करने वाले उपनिरीक्षक का नाम दीपक वेद है। 19 मई को उसकी शादी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि रात में जब गोली चली तो उसकी आवास किसी को सुनाई दी थी या नहीं।
सतारा से एक हजार मजदूर स्पेशल ट्रेन से पहुंचे खंडवा
महाराष्ट्र के सतारा से एक हजार से अधिक श्रमिकों को लेकर बुधवार खंडवा स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई। शारीरिक दूरी बनाते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरकर कतार में स्टेशन से निकले। खंडवा, इंदौर, उज्जैन, दमोह सहित अन्य जिलों में इन श्रमिकों को बसों से रवाना किया गया। इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों की स्क्रीनिंग कराते हुए सभी को मास्क भी दिए गए।
इंदौर में मरीज ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
इंदौर के एमटीएच अस्पताल की चौथी मंजिल से सत्यपाल नाम के एक मरीज ने कूदकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसका निमोनिया का इलाज चल रहा था।
इंदौर से रीवा के लिए विशेष ट्रेन आज रात रवाना होगी
इंदौर से रीवा के लिए विशेष ट्रेन आज बुधवार 13 मई को रात 9:00 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से रवाना होगी। रेलवे से जुड़े मामलों के जानकार श्री नागेश नामजोशी ने बताया कि ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिनमें से 17 स्लीपर कोच, 3 जनरल कोच और 2 पाॅवर कोच रहेंगे। ट्रेन का रेक भुज से आज रतलाम पहुंच चुका है। दोपहर बाद यह रेक इंदौर पहुंचेगा। यहां इसे सैनिटाइज किया जाएगा। श्री नामजोशी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के अलावा अन्य किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यात्रियों को छोड़ने के लिए स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ जमा न हो। भुज में विशेष ट्रेन पर यात्रियों को छोड़ने के लिए भारी भीड़ जमा होने से अव्यवस्था हो गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर में रेल विभाग विशेष सतर्कता बरतेगा।
उज्जैन में जेल के अंदर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने शुरू की भूख हड़ताल
उज्जैन से भोपाल तक की पदयात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चावला को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर बुधवार सुबह महाकाल शिखर दर्शन कर उज्जैन से भोपाल पदयात्रा कर राज्यपाल को पत्र देने निकले विधायक और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। विधायक महेश परमान और मनोज चावला सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पीले चावल देकर मालवा का हाल जानने के लिए बुलाने भी जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के साथ उनके समर्थकों वीरेंद्र सिंह, निजाम काजी, सोनू शर्मा, अजीत सिंह को उज्जैन जेल भेज दिया गया। वहां सभी पुलिस व सरकार की तानाशाही के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं और भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
सीहोर में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे व्यक्ति की हत्या
सीहोर के मंडी थाने के तहत आने वाले ग्राम पिपलिया में अपने आम के बगीचे की रखवाली कर रहे सलीम पिता हुसैन 40 वर्ष की अज्ञात हमलावरों ने डंडो से पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे कुछ लोग सलीम के बगीचे में पहुंचकर आम तोड़ने लगे, जब इसका विरोध जताया तो अज्ञात हमलावरों ने डंडों से उसकी पिटाई कर दी। सिर में आई गंभीर चोट के कारण सलीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को आष्टा भेजकर पीएम कराया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
धार में 8 साल की बच्ची सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मिले
धार जिले के धरमपुरी में 3 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। धरमपुरी में ट्रक मालिक के संक्रमित होने से ये भी प्रभावित हुए हैं। इनमें 8 साल की बच्ची भी शामिल है। जिले में अब मरीजों की संख्या 89 हो गई है।
खरगोन में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 95 पहुंची मरीजों की संख्या
खरगोन जिले में बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें भीकनगांव के दो युवक और खरगोन के डायवर्शन रोड निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। जिले में अब 95 संक्रमित मरीज हो गए हैं। इनमें 8 की मौत हुई हैं और 52 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
सागर में कोरोना के 3 नए मरीज मिले
सागर में कोरोना संक्रमण के 3 नए मरीज सामने आए हैं। इनको मिलाकर संख्या अब तक 12 हो गई है। इनमें से पांच मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
भोपाल में मंगलवार शाम को तीन बसें भोपाल से रीवा के लिए रवाना की गईं। बस में शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा गया। 46 सीटर बस में संख्या से ज्यादा सवारी को बैठाया गया। फोटो : प्रवीण दीक्षित
भोपाल में मंगलवार शाम को तीन बसें रीवा के लिए रवाना होने के बाद भी कई परिवार बसों का इंतजार करते रहे। फोटो : प्रवीण दीक्षित
भोपाल में नया बायपास रिंग रोड पर ईंट के भट्टे चालू हुए। फोटो : प्रवीण दीक्षित
जबलपुर में रेत से आए हुए यात्रियों ने दिया गया खाना स्टेशन के बाहर ही फेंक दिया। जिसमें से जरूरतमंद अपनी भूख मिटाने के लिए खाना तलाशते नजर आए। फोटो : राजेश मालवीय
भिंड में सिंध नदी पर चंबल डीर्आईजी और खनिज टीम का छापा
भिंड जिले के अतरसुमा गांव में सिंध नदी पर चंबल डीआईजी व खनिज टीम ने तड़के 4 बजे छापा मारा छापा। नदी का सीना छलनी करके पनडुब्बियों से रेत निकाली जा रही थी। छापे के दौरान भारी मात्रा में रेत के ढेर मिले। इसके बाद टीम ने पनडुब्बियों में आग लगा दी। इंद्ररूखी खदान से टीम ने अवैध उत्खनन कर रही एक एलएनटी मशीन को पकड़ा। ऊमरी थाना पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। इसी थाना क्षेत्र में पनडुब्बियां से अवैध उत्खनन हो रहा था। कार्यवाई के दौरान आधा दर्जन थानों के पुलिस बल था मौजूद।
शिवपुरी में ट्रक से टकराई बस, 8 मजदूर घायल
शिवपुरी में एबी रोड फोरलेन स्थित जिले के बदरवास के निकट बरखेड़ा में मजदूरों को ले जा रहे 2 वाहन आपस में टकरा गए। एक बस जो कोल्हापुर से मजदूरों को शिवपुरी लेकर आ रही थी, जबकि ट्रक मजदूरों को लेकर भिंड जा रहा था। बुधवार सुबह बरखेड़ा में खड़े ट्रक में बस ने टक्कर मार दी। खड़े ट्रक में पहले से 40 मजदूर भरे हुए थे, जो भिंड जिले के थे। जबकि बस में करीब 30 मजदूर सवार थे ये शिवपुरी आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि बस चालक को नींद आ रही थी लेकिन उसे सोने नहीं दिया पलक झपकने से यह हादसा हुआ। जिसमें 8 लोगों को चोट आई है। जिन्हें बदरवास 108 एंबुलेंस के ईएमटी संजय मांझी और पायलट तहसीलदार माहौर ने प्राथमिक उपचार दिया और सभी को सीएससी बदरवास में भर्ती करवाया। घायल सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं।