
Lok Sabha Election 2024: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन शाखा द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। अब नये मतदाताओं से कार्यक्रम के दौरान तीन सवालों के जवाब पूछे जाएंगे। सही जवाब देने वाले मतदाताओं को उनकी मनपसंद फिल्म का टिकट दिया जाएगा। इतना ही नहीं अन्य मतदाताओं को भी निश्चित उपहार दिए जाएंगे।इसके अलावा कमजोर मतदान वाले केंद्रों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा मोहल्ला आर्केस्ट्रा से भी मतदाताओं को सात मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बता दें कि जिला निर्वाचन द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने विभिन्न आयोजन की योजना बनाई है। इसमें रैली के अलावा मल्टी प्लेक्स में मुफ्त फिल्म तक दिखाई जाएंगी।
200 मतदान केंद्रों पर हुआ था कम मतदान
पिछले वर्ष नवंबर महीने में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल विधानसभा क्षेत्रों के 200 से अधिक मतदान केंद्रों पर 55 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल में 7 मई को मतदान होगा इस दैरान गर्मी भी रहेगी ।
इन आयोजनों से बढ़ाया जाएगा मतदान प्रतिशत
- क्षेत्र में 10 जगहों पर मोहल्ला आर्केस्ट्रा होगा।
- मतदान की अपील वाले स्टीकर सभी वाहनों में लगाए जाएंगे।
- भीड़ वाली जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, फ्लैश माब एवं फ्लैक्स, बैनर लगाए जाएंगे।
- पिंक रैली महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली जाएगी।
- युवा मतदाता 18 से 22 वर्ष को काल सेंटर पर तीन सवालों का जवाब देने पर मुफ्त फिल्म टिकट दी जाएगी।
इनका कहना है -
मतदान प्रतिशत बढ़ाना हमारा शुरू से लक्ष्य रहा है।मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक महीने तक
स्वीप अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं सहित अन्य संगठनों का योगदान भी रहेगा।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर