भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मई माह के पहले हफ्ते में ही उपभोक्ताओं को एलपीजी में मूल्यवृद्धि का दोहरा झटका लगा है। 01 मई को व्यावसायिक इस्तेमाल के गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये का इजाफा करने के बाद अब शनिवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 50 रुपये बढ़ गए। भोपाल में अब तक लोगों को प्रति रसोई गैस सिलेंडर के लिए 955.50 रुपये चुकाने पड़ते थे। अब एक सिलेंडर के लिए 1005.50 रुपये देने होंगे। यदि एक पांच सदस्यीय परिवार में एक महीने एक 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर खर्च होता है तो उसका बजट महीने का 50 रुपये बढ़ गया है। इससे पहले एक मई को व्यावसायिक इस्तेमाल के गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। व्यवसायिक सिलेंडर 2362 रुपये तक मिल रहा था। राहत की बात है कि शनिवार को व्यवसायिक सिलेंडर में नौ रुपये कम हुए हैं। अब व्यवसायिक सिलेंडर 2353 का मिलेगा।
अभी तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। छह अप्रैल के बाद से पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर हैं। भोपाल में फिलहाल पेट्रोल 118.14 और डीजल 101.04 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर में मूल्यवृद्धि की दोहरी मार ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है। व्यवसायिक सिलेंडर महंगा होने से होटल, रेस्टोरेंट व हाकर्स कार्नर पर मिलने वाले खाद्य पदार्थ महंगे हुए हैं। एक तरफ मार्च व अप्रैल में बढ़े पेट्रोल व डीजल की दामों से महंगाई की मार चारों तरफ से पढ़ रही है। लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है। वहीं रसोई गैस की ताजा मूल्यवृद्धि ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। पंजाबी बाग निवासी गृहिणी शालिनी श्रीवास्तव का कहना है कि अब एक सिलेंडर घर बुलाने के लिए 1005.50 रुपये तैयार रखने पडेंगे। खातों में सब्सिडी की राशि भी बंद हो चुकी है। समझ में नहीं आता कि रसोई का बजट कैसे संभाले। वहीं विश्वकर्मा नगर निवासी सुनीता मालवीय का कहना है कि रसोई गैस के साथ ही खाने के तेल और अन्य चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं, जबकि आमदनी वही है। ऐसे में घर का खर्च चलाना मुश्किल होता जा रहा है।
Koo AppPrice of 14.2 kg Domestic LPG cylinder increased by ₹50 with effect from today. Brilliant move by the Union Government that cannot stop talking about how much they care for the people of India! Cost of domestic cylinder from today - ₹999.50/cylinder!!! #WaahModijiWaah- All India Trinamool Congress (@AITCOfficial) 7 May 2022