Madhya Pradesh Assembly: 27 फरवरी से आरंभ होगा मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
Madhya Pradesh Assemblyराज्यपाल के अनुमोदन से विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 30 Jan 2023 05:52:48 PM (IST)Updated Date: Tue, 31 Jan 2023 07:57:52 AM (IST)

Madhya Pradesh Assembly: भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से प्रारंभ होगा। इसकी शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। 27 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में शिवराज सरकार द्वारा वर्ष 2023 -24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
राज्यपाल का अनुमोदन मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी। 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। बजट के अलावा राजस्व नगरीय विकास एवं आवास सहित अन्य विभागों द्वारा संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।
सत्र की शुरुआत राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से होगी । इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2023 - 24 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे ।
इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी तक प्राप्त की जावेंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम - 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी । उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्दश सत्र होगा।