Madhya Pradesh Assembly Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, अनुपूरक बजट 18 दिसंबर को पेश होगा
Madhya Pradesh Assembly Winter Session: अनुपूरक बजट पर 19 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा में चर्चा होगी। वहीं अन्य मुद्दे भी उठाए जाएंगे। ...और पढ़ें
By Hemant UpadhyayEdited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Mon, 16 Dec 2019 07:08:47 PM (IST)Updated Date: Tue, 17 Dec 2019 08:29:29 AM (IST)

भोपाल। नईदुनिया स्टेट ब्यूरो। Madhya Pradesh Assembly Winter Session मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। पांच बैठकों वाला शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा।
पहले दो दिन श्रद्धांजलि के बाद स्थगित हो सकती है सदन की कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मध्यप्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कैलाश जोशी व बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित होने की संभावना है।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी होगी
इसके पूर्व कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी, जिसमें सत्र में आने वाले शासकीय और अशासकीय विषयों के बारे में चर्चा होगी।
अभी तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट
जानकारी के अनुसार पांच बैठकों की कार्यवाही में सबसे महत्वपूर्ण विषय कमलनाथ सरकार द्वारा 2019-20 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि यह अभी तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट होगा, जो 23 हजार करोड़ रुप्ए का होने का अनुमान है। अनुपूरक बजट 18 दिसंबर को सदन में पेश किया जाएगा और 19 दिसंबर को इस पर विधानसभा में चर्चा शुरू होगी।
सात दिन के सत्र में इस बार 2125 लिखित प्रश्न
सात दिन के विधानसभा सत्र में इस बार 2125 लिखित प्रश्नों के जरिए विभिन्न विधायकों द्वारा विभिन्न् मुद्दे उठाए गए हैं। विधानसभा सचिवालय को अभी तक शासकीय विधेयकों की पांच सूचनाएं पहुंची हैं, जबकि 300 ध्यानाकर्षण, 20 स्थगन प्रस्ताव, 22 अशासकीय संकल्प, 93 शून्यकाल की सूचनाओं के माध्यम से भी प्रदेश के विभिन्न् विषयों पर विधायक अपनी बात रखेंगे।