Madhya Pradesh Budget 2021: राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण पर केंद्रित है बजट
Madhya Pradesh Budget 2021: महिलाओं, युवाओं, किसानों के लिए हितकारी साबित होगा बजट
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 02 Mar 2021 08:05:18 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Mar 2021 08:37:35 PM (IST)

भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विधानसभा में प्रस्तुत बजट को जन हितैषी विकासोन्मुखी और सर्वहारा वर्ग के कल्याण से जुड़ा बताया है । श्री राजपूत ने कहा कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरुप आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण पर केंद्रित है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के आधार पर योजनाओं के लिए बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। बजट में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क परिवहन सेवा शुरू करने के बेहतर परिणाम भविष्य में दृष्टिगोचर होंगे। गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार बजट में किसानों, महिलाओं, गरीबों, युवाओं और सर्वहारा वर्ग के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है । कोरोनाकाल के बाद गड़बड़ाई अर्थव्यवस्था को सुधारने की दिशा में बजट में बेहतर प्रबंध किए गए हैं, जो भविष्य में मध्यप्रदेश के लिए हितकारी साबित होंगे। श्री राजपूत ने कहा कि जनता से जुड़े सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं को विस्तार देने की सार्थक पहल बजट में की गई है । श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कोरोनाकाल की चुनौती और वित्तीय स्थिति ठीक न होने के बावजूद वित्त मंत्री ने संतुलित और लोक हितकारी बजट प्रस्तुत किया है, जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं।