Madhya Pradesh कैडर के IPS अभय सिंह सीबीआई से बीएसएफ पहुंचे
मप्र कैडर के आईपीएस अभय सिंह को शारदा चिटफंड घोटाले की जांच से हटाकर सीबीआई से समाप्त की गई थी प्रतिनियुक्ति।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 12 Mar 2019 09:07:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Mar 2019 07:27:03 AM (IST)

भोपाल। कोलकाता के बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करने वाले भारतीय पुलिस सेवा के मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी अभय सिंह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रतिनियुक्ति पर पहुंच गए हैं। उन्हें सीबीआई में शारदा चिटफंड घोटाले की जांच से हटाने के बाद मध्य प्रदेश कैडर में वापस भेजने के आदेश हो गए थे।
2002 बैच के आईपीएस अधिकारी अभय सिंह को फरवरी में केंद्र सरकार ने सीबीआई की प्रतिनियुक्ति से लौटाने के आदेश किए थे। सिंह सीबीआई की कोलकाता यूनिट में पदस्थ थे और शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे थे।
घोटाले की जांच के दौरान केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच हुए विवादों के चलते सिंह को कुछ दिनों बाद ही हटा दिया गया था। उन्हें न केवल कोलकाता यूनिट से हटाया गया, बल्कि उनकी सीबीआई की प्रतिनियुक्ति भी समाप्त कर दी गई।
सूत्रों के मुताबिक अभय सिंह को सीबीआई की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के बाद प्रदेश लौटाने के बजाय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ही रोकने की कवायद शुरू हुई। इसके बाद सिंह को बीएसएफ में रिक्त पद पर प्रतिनियुक्ति देने की कार्रवाई शुरू हुई।
हाल ही में सिंह की बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है। गौरतलब है कि अभय सिंह 17 जून 2016 से सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर थे। वर्तमान में मध्यप्रदेश कैडर के एडीजी संजीव कुमार सिंह, आईजी उमेशचंद्र षड़ंगी, सोनाली मिश्रा व सोलोमन यश मिंज और डीआईजी संजय कुमार बीएसएफ में पदस्थ हैं।