मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटीलेटर पर, हालत नाजुक
13 जून की रात सीटी गाइडेड प्रोसीजर के बाद पेट में रक्तस्राव पर हुई थी सर्जरी।सुबह सांस लेने में तकलीफ होने पर वेंटीलेटर पर रखा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 15 Jun 2020 07:12:05 PM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Jun 2020 05:46:51 AM (IST)

भोपाल, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत सोमवार सुबह फिर बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने आनन-फानन उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया।
लालजी टंडन को बुखार और पेशाब संबंधी समस्या थी। 11 जून को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। ऐसे में उन्हेंं लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने 13 जून (शनिवार) को जांच में यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन पाया। इस पर एंटीबायोटिक की डोज दी गई।
संक्रमण कम होने पर बुखार भी हल्का हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने रात में ही उनके लिवर की जांच का फैसला किया। इसमें बारीकी से देखने के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के बाद पेट के ओमेंटम से रक्तस्राव होने लगा। यह रक्त पेट में इकट्ठा हो रहा था, जोकि घातक हो सकता था।
लिहाजा, डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला किया। शनिवार को रात में ही उन्हेंं आइसीयू से ओटी में शिफ्ट किया गया। ऑपरेशन कर रक्त साफ कर ब्लीडिंग बंद की गई। ऑपरेशन के बाद उन्हेंं कुछ घंटों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके बाद सुधार देखकर वेंटीलेटर सपोर्ट हटा लिया गया।
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक सोमवार सुबह फिर उनकी हालत बिगड़ गई। सांस लेने में मुश्किल होने लगी। ऐसे में उन्हेंं वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। लालजी टंडन की हालत चिंताजनक, मगर नियंत्रण में है।