Madhya Pradesh Live News Updates : इंदौर से भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद उनके परिवार वालों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। विधायक ने उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा है। मध्य प्रदेश में राजनेता लगातार कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। मंगलवार को ही सीधी से सांसद रीति पाठक पाठक ने ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। मध्य प्रदेश की अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़िए यहां…
इंदौर में शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या
शिवसेना के मध्य प्रदेश प्रमुख रहे रमेश साहू की इंदौर के करीब उमरी खेड़ा में देर रात हत्या हो गई। जानकारी के मुताबिक साहू उमरी खेड़ा में साईं राम ढाबा संचालित करते थे। हत्या की वजह तो अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन पुरानी रंजिश या लूट की नियत आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू हो गई है।
इंदौर में शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ycG1QnVqOD
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 2, 2020
ग्वालियर में नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश पर टोपी बाजार क्षेत्र में अवैध तलघर के खिलाफ कार्रवाई की।
नरसिंहपुर में ट्रक बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत
नरसिंहपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर बुधवार की सुबह ग्राम सगरी के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बरमान चौकी प्रभारी सरोज ठाकुर ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है, उनके पास मिले नंबरों के आधार पर परिजनों को बुलाया जा रहा है। दोनों शवों को परिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम अब 7 सितंबर को होगा
मध्य प्रदेश में गुरुवार को होने वाला पात्रता पर्ची वितरण समारोह अब 7 सितम्बर को होगा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के कारण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है। इस कार्यक्रम में सभी मंत्री, विधायक, सांसदों को बुलाया गया था। पात्रता पर्ची उन लोगों को वितरित की जाना है, जिनके पास राशन कार्ड होते हुए भी उन्हें सस्ते दर पर राशन नहीं मिल रहा है।
महू में मिले 21 नए कोरोना संक्रमित
इंदौर के नजदीक महू में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 687 पहुंच गई है।
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पार्क सौंदर्यीकरण का कार्य 7 दिवस में करें पूर्ण : ग्वालियर निगमायुक्त
ग्वालियर के लाल टिपारा मुरार क्षेत्र में अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पार्क सौंदर्यीकरण का कार्य सात दिवस में पूर्ण कर प्रारंभ कराएं। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने आज लाल टिपारा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पार्क का निरीक्षण करते हुए दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री एवं अमृत योजना के प्रभारी आर एल एस मौर्य अधीक्षण यंत्री प्रदीप चतुर्वेदी, सहायक यंत्री जागेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान सहित अमृत योजना के ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मुरार स्थित लाल टिपारा क्षेत्र में स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 50 एमएलडी से 65 एमएलडी करने का कार्य 65 करोड़ रुपए की लागत से अमृत योजना के तहत किया जा रहा है। क्षमता बढ़ाने के लिए चल रहा कार्य लगभग पूर्णता की ओर है तथा अमृत योजना के तहत ही उसी के पास दो करोड़ रुपए की लागत से पार्क विकसित किया जा रहा है जिसका कार्य भी पूर्णता की ओर है। दोनों कार्यों का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त माकिन ने निर्देश दिए कि उक्त कार्य का ट्रायल आदि पूर्ण कर सात दिवस में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट प्रारंभ कराएं तथा पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करें।
इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन
इंदौर शहर की चोइथराम सब्जी मंडी में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां सब्जी खरीदने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ लग जाता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।
झाबुआ के रानापुर में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
झाबुआ जिले के रानापुर में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 2 मरीज फिर से जांच में पॉजिटिव आए हैं। इसकी पुष्टि बीएमओ डॉ जीएस चौहान ने की है।