Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में अब मध्य प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के लिए मतदान होना है। तीसरे चरण में 7 मई को बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होगा। वहीं चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत लगा दी है।
इधर, 19 चुनाव लड़ चुके परमानंद तोलानी ने कांग्रेस से समर्थन मांगा है। इसको लेकर उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखा है।
नामांकन निरस्त होने के बाद कांग्रेस के डमी प्रत्याशी रहे मोती सिंह पटेल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन्हें कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है।
Lok Sabha Election 2024: भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक लिखित शिकायत की गई है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के एक कूटरचित वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने तथा कूटरचित वीडियो के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है। भाजपा के न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी, सह प्रभारी अशोक विश्वकर्मा और विधि प्रकोष्ठ के निमिष अरजरिया ने अपनी शिकायत में कहा कि कूटरचित वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें उन्हें एससी, एसटी एवं ओबीसी के आरक्षण के बारे में टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है, जबकि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा। यह वीडियो जानबूझकर एससी, एसटी एवं ओबीसी समाज को भ्रमित करने की मंशा से प्रसारित किया जा रहा है।
MP Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने भिंड से विधायक फूल सिंह बरैया, मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार और ग्वालियर से प्रवीण पाठक को लोकसभा चुनाव लड़ाया है। बरैया के समर्थन में राहुल गांधी तो सिकरवार के पक्ष में प्रियंका गांधी वाड्रा सभा करेंगी। वहीं, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मुरैना लोकसभा के विजयपुर और श्योपुर विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ग्वालियर तो वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुना लोकसभा के अंतर्गत आने वाले चंदेरी और मौ में सभा को संबोधित करेंगे।
MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में अब 17 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 13 मई को चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है। दोनों पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को ग्वालियर-चंबल और मालवांचल में सक्रिय कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 30 अप्रैल मंगलवार को भिंड में सभा को संबोधित करेंगे तो दो मई को मुरैना में प्रियंका गांधी वाड्रा आएंगी। 30 अप्रैल को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खरगोन और खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।