
Madhya Pradesh News Live Updates : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नमाज के बाद बुधवारा इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को खदेड़ दिया। यहां करीब 10 हजार की संख्या में लोग जमा हो गए थे। भोपाल शहर के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने की भी सूचना है। कुछ लोगों को मोबाइल कंपनी की ओर से 21 दिसंबर सुबह 12 बजे तक इंटरनेट बंद होने के मैसेज मिले हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में बनाए हुए हैं। उधर शुक्रवार सुबह भाजपा ने किसानों की मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला और विधानसभा पहुंचे। भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर किसानों की परेशानियों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया। खंडवा में तोरानी फाटक के पास एक बस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए। मध्य प्रदेश के बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ....
भोपाल में शुक्रवार को नमाज के बाद बुधवारा इलाके में तनाव का माहौल हो गया। जब मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ चौराहे पर आकार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ा। इसके कुछ ही देर में वहां बड़ी संख्या में भीड़ जुटना शुरू हो गई। मोती मस्जिद के सामने से बड़ी संख्या में लोगों का आना जारी रहा। यह बात भी सामने आ रही है कि भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। भोपाल नगर निगम के फायर स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है। कुछ लोगों को मोबाइल कंपनियों की ओर से मैसेज मिले हैं, जिसमें संदेश दिया गया है कि 21 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।बताया जा रहा है कि भोपाल शहर काजी ने पहले ही प्रदर्शन न करने की बात कही थी, लेकिन उनकी समझाइश को दरकिनार कर लोग यहां जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और मुस्लिम नेता भी लोगों को समझाने के लिए वहां पहुंच गए हैं। पुलिस इंटेलीजेंस के अनुसार यहां करीब 10 हजार लोग जमा हो गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि अभी यहां प्रदर्शन के लिए और लोग पहुंच रहे हैं।
जबलपुर में सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करना पड़ा। जबलपुर में 40 पुलिसकर्मी घायल होने की खबर है। जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने रानी ताल इलाके, घमापुर चौक, भान तलैया, मंडी मदार टेकरी में सख्त सुरक्षा व्यवस्था रखी थी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी बढ़ते देख पुलिस को बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागना पड़े। गोहलपुर में 2 हजार से ज्यादा लोग सड़क पर उतर आए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
उज्जैन में भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बड़ा प्रदर्शन हुआ, जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम समाज ने इस कानून का विरोध किया। राजगढ़ में भी एहतियात के तौर पर पुलिस ने मुख्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पूरे मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू है, ऐसे में पुलिस सभी संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बनाए हुए है।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीजीएम समीर कुमार शर्मा के निवास पर लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। भोपाल में उनके दो निवासों पर यह कार्रवाई जारी है। सागर सिल्व स्प्रिंग हाउस नंबर ए-62 पर कार्रवाई की जा रही है। शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिली थी, इसके बाद मामला दर्ज कर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि पिछले दिनों शहडोल में एक जूनियर इंजीनियर 15 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया था।
मध्य प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर शुक्रवार को भाजपा ने भोपाल में विधानसभा तक पैदल मार्च किया। इसमें भाजपा के विधायकों सहित अन्य भाजपा नेता भी शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीब विरोध है। इसलिए आज हम गरीबों की आवाज उठाने के लिए भोपाल में पैदल मार्च कर रहे हैं। प्रदेश में गरीबों को संबल और विभिन्न योजनाओं का लाभ न दिए जाने और कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों की अनदेखी के विरुद्ध भाजपा नेताओं ने मार्च कर योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग की।
कांग्रेस गरीब विरोधी सरकार है। इसलिए आज हम गरीबों की आवाज उठाने के लिए भोपाल में पैदल मार्च कर रहे हैं। #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/3bN5AObQ0H
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 20, 2019
इंदौर में गुरुवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस ने 97 भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आज शुक्रवार सुबह इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और भाजयुमो नेता अभिलाष पांडे सेंट्रल जेल पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ने की मांग की। इसके दौरान बड़ी संख्या में अन्य भाजयुमों कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और सेंट्रल जेल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए।
शिवपुरी जिले पिछोर के करारखेड़ा के समीप ग्राम विरोली में गोली मारकर युवक की हत्या के मामले ने शुक्रवार सुबह तुल पकड़ लिया। मृतक राघवेंद्र बुंदेला 37 पूर्व सरपंच भगवत चौहान का भांजा था। आज सुबह पीएम के बाद परिजनों ने पिछोर का बाजार बंद कराने के बाद डाक बंगला रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। यहां से निकलने वाले वाहन चालकों के साथ मारपीट की, वे लगातार हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने और हथियार जब्त करने की मांग करते रहे। एसडीओपी देवेंद्र कुशवाह, एसडीएम उदय सिकरवार के समझाने पहुंचे, जिसके बाद जाम खुला। एक साल पहले पूर्व सरपंच के पुत्र को भी गोली मार दी गई थी। उसके कुछ आरोपियों को न पकड़ने से लोग नाराज थे।