Madhya Pradesh News: किशोरों द्वारा तंबाकू सेवन के मामले में मप्र देश में 29वें पायदान पर
विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में शिक्षा संस्थानों से 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद की दुकानों को फौरन हटाने की जरूरत।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 17 Aug 2021 09:50:37 AM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Aug 2021 09:50:37 AM (IST)

Madhya Pradesh News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में 13 से 19 साल के किशोरों में 3.9 फीसद किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पिछले दिनों जारी ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (जीएटीएस) में सामने आई है। देशभर की बात करें तो यह आंकड़ा 8.5 फीसद है। तंबाकू सेवन के मामले में मध्यप्रदेश देश में 29वें नंबर पर है। मध्य प्रदेश वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस रिपोर्ट से पता चलता है कि तंबाकू नियंत्रण के प्रयासों का असर हुआ, जिससे तंबाकू के उपयोग में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा संस्थानों से 100 मीटर के दायरे में आने वाली तंबाकू उत्पाद की दुकानों को फौरन हटाने की जरूरत है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध अधिनियम को भी लागू करने की आवश्यकता है।
चलती-फिरती दुकानों की वजह से ज्यादा दिक्कत
मुकेश सिन्हा ने कहा कि इंदौर में करीब डेढ़ सौ दुकानें स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में मिली थीं। अन्य जगहों पर भी कमोबेश यही स्थिति है। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आजकल चलती-फिरती दुकान हैं, जो स्कूल के समय में स्कूल के काफी नजदीक लग जाती हैं। कोई साइकिल पर तो कोई ऑटो में पान, गुटखा, सिगरेट और तंबाकू बेचता है। स्थायी दुकान नहीं होने की वजह से इन दुकानों पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन करने से कैंसर का बहुत ज्यादा जोखिम बढ़ जाता है। इस पर सख्ती बहुत जरूरी है। दूसरी चिंता की बात यह है कि दुकानों में नियम विरुद्ध तरीके से तंबाकू उत्पादों के प्रचार के लिए आकर्षक पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसे भी सख्ती से रोकने की जरूरत है।