Madhya Pradesh News: ब्रजेंद्र वर्मा, भोपाल। नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को 6000 एचपी के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव (रेल इंजन) तैयार करने का काम सौंपा है। इसके तहत भेल की भोपाल इकाई को लोकोमोटिव के लिए ट्रेक्शन मोटर तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। इकाई को यह काम पूर्व में इलेक्ट्रिक बसों के लिए तैयार की गईं ट्रेक्शन मोटरों को देखते हुए सौंपा गया है। वहीं बेंगलुरु में कंट्रोल पैनल तैयार होने के बाद झांसी स्थित भेल इकाई में ढांचा बनने के बाद लोकोमोटिव एनटीपीसी को उपलब्ध कराया जाएगा।
भेल भोपाल इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन मोटर तैयार करने में इकाई को महारत हासिल है। यह मोटर पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल होती है। अब तक इकाई में तैयार की गई मोटरों में किसी तरह की खामी सामने नहीं आई है। इससे पहले भेल ने रेलवे को विभिन्ना रेटिंग के इलेक्ट्रिक इंजन के लिए 450 से अधिक मोटरों की आपूर्ति की है।
इलेक्ट्रिक बसें बना चुका है भेल
भेल की अलग-अलग इकाइयां मिलकर इससे पहले इलेक्ट्रिक बसें भी बना चुकी हैं। भेल की त्रिची इकाई में इलेक्ट्रिक बसें निर्मित करने का काम होता है। बेंगलुरु, झांसी सहित अन्य इकाइयों में अलग-अलग उपकरण बनाए जाते हैं। मोटर बनाने का काम भेल भोपाल इकाई में होता है। यह इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली, गोरखपुर शहरों में चल रही हैं। मेट्रो व बुलैट ट्रेन के लिए भी मिलेगा काम आगामी दिनों भेल को मेट्रो व बुलैट रेल के विकास पर काम करना है। मेट्रो के कोच बनाने के लिए जापान की कावासाकी कंपनी से करार हो चुका है। वहीं बुलैट ट्रेन के मोटर सहित अन्य तरह के उपकरण बनाने के लिए जापान की हिताची कंपनी से करार एक साल पहले हुआ था। आगामी दिनों में भेल भोपाल में इलेक्ट्रिक मोटर सहित कोच विकसित करने का काम भी शुरू होगा।