Madhya Pradesh News: कांग्रेस से निष्कासित डिंडौरी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को पुलिस सुरक्षा, यह है कारण
Madhya Pradesh News: वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के परिवार ने गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से मिलकर मांगी थी सुरक्षा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 01 Jun 2023 09:23:26 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Jun 2023 09:23:26 PM (IST)
Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो) । डिंडौरी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद निष्कासित किए गए वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को सरकार ने पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी। उन्होंने कांग्रेस के लोगों से जान का खतरा बताया था। शुक्ला का परिवार ने भोपाल आकर गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की थी। उनके निर्देश पर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।
गृह मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों शुक्ला ने फोन पर प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग द्वारा चरित्र हत्या किए जाने और जान को खतरा बताया था।
उनके पिता, पत्नी और बच्चों ने भोपाल आकर आशंका जताई थी कि कांग्रेस के नेता उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इंटरनेट मीडिया पर चरित्र हत्या करने के दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
इस पर डा.मिश्रा ने शुक्ला परिवार को तत्काल सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे, जिसके आधार पर पुलिस सुरक्षा दी गई है। सुरक्षा दिए जाने पर वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला की पत्नी मनीषा शुक्ला ने गृह मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुश्किल समय में परिवार को दिया गया संबल अमूल्य है।