महाजन के बेटे को वन्य प्राणी बोर्ड सदस्य बनाने की अनुशंसा
मित्रा महाजन के बेटे कैप्टन मंदार महाजन को राज्य वन्य प्राणी बोर्ड का सदस्य बनाने के लिए अनुशंसा की गई है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 18 Aug 2014 02:48:25 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Aug 2014 02:52:57 PM (IST)

भोपाल (ब्यूरो)। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के बेटे कैप्टन मंदार महाजन को राज्य वन्य प्राणी बोर्ड का सदस्य बनाने के लिए इंदौर के प्रभारी और परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अनुशंसा की है। इस आधार पर इंदौर के मुख्य वन संरक्षक आरआर ओखंडियार ने मंदार का आवेदन प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी नरेंद्र कुमार को भेजा है।
ओखंडियार द्वारा अनुशंसा पत्र में कहा गया है कि वन्य प्राणी बोर्ड के लिए कोई निर्धारित आवेदन फॉर्म नहीं है इसलिए वह जिले के मानसेवी अभिरक्षक के लिए निर्धारित फॉर्म पर महाजन का आवेदन भेज रहे हैं। इसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में हुआ है।
आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनेताओं को अपने नातेदार-रिश्तेदारों को दूर रखने की बात कह रहे हैं, वहीं लोस अध्यक्ष श्रीमती महाजन के पुत्र को नियम विरूद्ध तरीके से बोर्ड का सदस्य बनवाया जा रहा है। दुबे ने कहा कि कैप्टन मंदार का वन्य प्राणी संरक्षण से कोई संबंध नहीं है। वन्य प्राणी संरक्षण कानून 1972 की धारा 6 (1) के तहत पर्यावरण और संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले व्यक्ति को ही सदस्य बनाया जा सकता है।
दुबे ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर विधि विरुद्ध आचरण की शिकायत की है। वाइल्ड लाइफ बोर्ड द्वारा वन्य प्राणियों के संरक्षण और वन क्षेत्रों के कारण अटके विकास कार्यों के लिए वन सरंक्षण अधिनियम से छूट देने के लिए केंद्रीय वाइल्ड लाइफ बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाता है।