कल व 20 नवंबर को चलने वाली मालवा स्पेशल एक्सप्रेस हो चुकी है रद्द, दूसरी ट्रेनों में करवा ले रिजर्वेशन
पंजाब में अभी जगह-जगह किसान आंदोलन चल रहे हैं, इस कारण ट्रेन को रद करना पड़ा है
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 17 Nov 2020 09:53:04 AM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Nov 2020 09:53:04 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के डा. आंबेडकर नगर से कल यानी बुधवार को चलने वाली मालवा स्पेशल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इस ट्रेन की वजह से 20 नवंबर को श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा स्टेशन से चलने वाली ट्रेन को भी रद्द किया जा चुका है। जिन यात्रियों ने उक्त तारीखों में इस ट्रेन में टिकट कराएं है वे दूसरी ट्रेनों में टिकट करवा लें। इस ट्रेन के भरोसे न रहें।
दरअसल, यह ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच चलते समय पंजाब के कई स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। पंजाब प्रांत में अभी जगह-जगह किसान आंदोलन चल रहे हैं। इस वजह से कुछ रेल खंडों में आए दिन रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके देखते हुए रेलवे ने उक्त ट्रेन को दोनों तारीखों में रद कर किया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, उनके लिए अब दूसरा विकल्प तलाशना होगाा
आनलाइन टिकट कराया है तो खाते में जा जाएगी राशि
इस ट्रेन में जिन यात्रियों ने आनलाइन टिकट बुक कराए थे, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है उनके खाते में खुद बखुद किराया राशि वापस आ जाएगी। उसमें किसी तरह की कटौती भी नहीं होगी।
काउंटर टिकट वाले स्टेशन जाकर वापस ले किराया
जिन यात्रियों ने ट्रेन में सफर करने के लिए काउंटर टिकट लिए थे। मतलब स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को स्टेशन पर जाना पड़ेगा। वहां बताना पड़ेगा कि रेलवे ने इस ट्रेन को रद्द कर दिया है इसलिए किराया वापस कर दो। तब किराया कि पूरी राशि वापस मिलेगी।