नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय महिला के कार के चारों टायर को नुकीली वस्तु से पंचर कर अश्लील हरकत करने वाले आरोपित राजकुमार पांडे को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, उस आधार पर पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज किया था। इस घटना के बाद आरोपित ने सीसीटीवी देने वाले की वर्कशॉप में भी आग लगा दी थी। जिस पर एक दिन पहले ही केस दर्ज हुआ था।
बता दें कि महिला ने पुलिस ने पुलिस को बताया कि उनका और उनके पति का एमपी ऑनलाइन का ऑफिस कोटरा सुल्तानाबाद में है। 31 मई की दोपहर करीब 2.30 बजे उन्होंने अपनी कार दुकान के पास जगह नहीं मिलने के कारण पास ही स्थित राजकुमार पांडे के ऑफिस के सामने खड़ी कर दी थी। शाम करीब साढ़े छह बजे जब वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ घर लौट रहीं थीं, तभी खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल के घाटी के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। किसी तरह उन्होंने कार को कंट्रोल किया तो पता चला कि गाड़ी के चारों टायर पंचर थे।
टायर ठीक कराने पर मैकेनिक ने उन्हें बताया कि चारों टायर जानबूझकर पंचर किए गए हैं। बाद में उन्होंने घटनास्थल के सामने एक वर्कशॉप के बाहर लगे सीसीटीवी में उनको राजकुमार टायर पंचर करते नजर आ गया था। जिस पर पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज किया था। बाद आरोपित ने सीसीटीवी फुटेज देने वाले वर्कशॉप में भी आग लगा दी थी। कमला नगर टीआइ निरूपा पांडे ने बताया कि आरोपित को दोनों मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया है।