भोपाल में जिनालय का मैनेजर दानपेटी के साढ़े छह लाख रुपये लेकर हुआ फरार
लालघाटी स्थित नंदीश्वर जिनालय का मैनेजर दानपेटी के करीब साढ़े छह लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जिनालय की दानपेटी में साल भर में श्रद्धालु जो भी दान करते हैं, उसे एक बार खोलकर ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 10:49:42 PM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 10:49:42 PM (IST)
मैनेजर दानपेटी के साढ़े छह लाख रुपये लेकर हुआ फरारनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। लालघाटी स्थित नंदीश्वर जिनालय का मैनेजर दानपेटी के करीब साढ़े छह लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जिनालय की दानपेटी में साल भर में श्रद्धालु जो भी दान करते हैं, उसे एक बार खोलकर ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। बीते 17 जुलाई को ट्रस्ट के सदस्यों की देखरेख में दानपेटी खोली गई थी, जिसमें छह लाख 68 रुपये निकले थे।
जैन मंदिर में रह रहा था आकाश
ट्रस्ट के सदस्यों ने इस राशि को जमा करने की जिम्मेदारी मैनेजर आकाश जैन को दी थी, लेकिन वह अगले दिन बैंक में रुपये जमा करवाने की बजाए भाग निकला। ट्रस्ट के सदस्य विवेक जैन चौधरी की शिकायत पर कोहेफिजा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। एसआइ संजीव धाकड़ के अनुसार 30 वर्षीय आकाश जैन मूलत: टीकमगढ़ का रहने वाला है। वह वर्ष 2022 से नंदीश्वर जिनालय में मैनेजर के रूप में काम कर रहा था। साथ ही जैन मंदिर में रह रहा था।
18 जुलाई से आकाश का फोन बंद आया
17 जुलाई को दानपेटी खोलने के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने रूपये गिने और देर रात हो जाने के कारण अगले दिन सुबह आकाश को रुपये जमा करने को कहा था। 18 जुलाई से आकाश का फोन बंद आया और वह जैन मंदिर भी नहीं पहुंचा, जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।