Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू)का 36वां दीक्षा समारोह सोमवार को आयोजित किया गया ।समारोह में उन विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जिन्होंने विश्वविद्यालय के दिसंबर 2021 एवं जून 2022 की सत्रांत परीक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक स्तर के कार्यक्रमों की परीक्षा उत्तीर्ण की है।कार्यक्रम का मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय में आयोजित किया गया।भोपाल से क्षेत्रीय केंद्र पर आयोजित दीक्षा समारोह में एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डा. अजय सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इग्नू अपनी उत्कृष्ट पाठ्य सामग्री के माध्यम से इग्नू, सारभौमिक रूप से ज्ञान, समाज के हर वर्ग एवं भौगोलिक ष्प से सुदूर क्षेत्रों में असीमित छात्रों तक पहुंचाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों के पास रोजगार एवं उद्यम के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।
इस दीक्षा समारोह में परा स्नातक, स्नातक एवं व्यवसायिक स्तर के पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को को व्यक्तिगत रूप से उपाधि प्रदान की गई।अन्य छात्रों को दीक्षा समारोह के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है ।शेष सभी अभ्यर्थियों को दीक्षा समारोह के बाद उपाधियां डाक से भेजी जाएगी ।इस कार्यक्रम में करीब 300 विद्यार्थी शामिल हुए।भोपाल क्षेत्र केंद्र के अंतर्गत 2733 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जा रही है।जिनमें से स्नातक स्तर पर 517, पीजी डिप्लोमा स्तर पर 624, उपाधियां 257, डिप्लोमा सर पर 121 एवं 1214 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्रदान की गई।वहीं 1035 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ की उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में कई पूर्व आइएएस, आइपीएस, मैनेजर, व्यवसायी सहित कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
66 कैदी विद्यार्थियों को उपाधि दी गई
इग्नू के उपनिदेशक डा. अंशुमान उपाध्याय ने बताया कि कारागार स्थित इग्नू के पांच अध्ययन केंद्र से 66 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई ।इनमें से 42 ने बीए, चार बंदियों ने बीकाम पाठ्यक्रम और 20 बंदियों को सर्टिफिकेट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा को पूर्ण करने पर उपाधि प्रदान की गई ।उपाधि प्राप्त करने के लिए जो विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से अप्लाई करने से वंचित रह गए हैं।उन्हें आफलाइन प्रारूप के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करने की भी व्यवस्था की गई है।