राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : सिवनी, नीमच और मंदसौर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटें बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में मंगलवार को अपील की है। इसके पहले चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में प्रथम अपील की थी, पर एनएमसी ने सीट बढ़ाने से मना कर दिया तो दूसरी अपील राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में की गई, जिस पर इसी माह सुनवाई होगी।
तीनों कालेजों में 50-50 सीटें बढ़ाने की अनुमति मांगी गई है। इन कॉलेजों में एनएमसी ने इसी सत्र से एमबीबीएस की 50-50 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है, जबकि संचालनालय ने 100-100 सीटों की अनुमति मांगी थी। मुख्य कमी फैकल्टी की थी, जिसे बहुत हद तक पूरा कर लिया गया है। इसी आधार पर सीटें बढ़ाने के लिए दूसरी अपील की गई है।
प्रदेश में अभी 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनकी 2425 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है। इन सीटों में प्रवेश के लिए पहले चरण का सीट आवंटन 29 अगस्त को होगा। इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सीटों में बढ़ोतरी कर सकता है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अगले सत्र से इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 150-150 सीटें करने के प्रयास में है।
साथ ही बुधनी, श्योपुर और सिंगरौली में तैयार हो रहे कॉलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश शुरू करने की तैयारी है। भारत सरकार ने वर्ष 2018 में सिवनी, नीमच और मंदसौर के साथ राजगढ़, सिंगरौली और श्योपुर में भी कालेज खोलने की स्वीकृति दी थी, पर भवन निर्माण में देरी के चलते यह कॉलेज अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाए हैं।