Bhopal Railway News: रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों की नजर, निगरानी में चूक से हो सकते हैं हादसे
भोपाल में डेढ़ माह में दो घटनाएं सामने आईं। मुरारी नगर व मिसरोद के पास रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्व रख चुके हैं लोहा, पत्थर।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 22 Jun 2021 02:46:35 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Jun 2021 02:46:35 PM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी भोपाल से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पिछले कुछ दिनों से शरारती तत्वों की नजर पड़ गई है जो ट्रैक पर लोहा, पत्थर रख रहे हैं। निगरानी के अभाव में शरारती तत्वों की ऐसी हरकते बड़े रेल हादसों का सबब बन सकती हैं। ट्रैक पर लोहा व पत्थर रखने के कारण दो बार रेल हादसे होते-होते बचे हैं। पहली घटना डेढ़ माह पहले मिसरोद के पास हुई थी जहां ट्रैक पर पत्थर रख दिए गए थे। इस वजह से राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा था। इंजन में खराबी आई थी, जिसे बदलना पड़ा था। दूसरी घटना तीन दिन पूर्व पुल बोगदा के पास मुरारी नगर के नजदीक हुई थी जहां लोहे की पटरी का टुकड़ा ही रेल पटरियों पर रख दिया था। इस इंजन टकराकर बेपटरी होते-होते बचा।
दोनों घटनाओं में आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा
डेढ़ माह के भीतर हुई दो प्रमुख घटनाओं में लोहा, पत्थर रखने वालों का सुराग नहीं लगा है, जबकि रेलवे खुद ही मान रहा है कि दोनों घटनाएं गंभीर हैं। रेलवे के अधिकारियों ने जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखे हैं। दोनों घटनाओं में अब तक कोई भी पकड़ में नहीं आया है।
लोहा व पत्थर रखने से यह खतरा
ट्रेनें तेज गति से दौड़ती हैं। रेलवे के जानकारों का कहना है कि जब ट्रेनें तेज गति में होती हैं और पटरी पर लोहा या पत्थर से टकरा जाए तो संतुलन बिगड़ने का खतरा रहता है। ट्रेनें पटरी से उतर भी सकती हैं। इससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।