KBC के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में भोपाल के युवा द्वारा संचालित 'मिशन पंख' को मिली जगह, जानिए इस अभियान की खासियत
धर्मेंद्र शाह और उनकी टीम 20 साल से चला रही पिंजरे में कैद परिंदों की आजादी का अभियान।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 21 Sep 2023 11:45:34 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Sep 2023 11:45:34 AM (IST)
HighLights
- भोपाल में रहने वाले धर्मेंद्र शाह 20 हजार से ज्यादा को पिंजरों से आजाद करा चुके हैं।
- इसके लिए लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी उनका नाम दर्ज हो चुका है।
- केबीसी में जीती रकम से पक्षियों का अस्पताल बनवाना चाहते हैं धर्मेंद्र।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में रहने वाले धर्मेंद्र शाह के 'मिशन पंख' को लोकप्रिय टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के स्पेशल एपिसोड कर्मवीर में जगह मिली है, जिसका प्रसारण आगामी दिनों में किया जाएगा। 'मिशन पंख' को धर्मेंद्र शाह और उनकी टीम संचालित करती है। वह पिछले 20 साल से यह अभियान चला रहे हैं। यह अभियान है पिंजरों में कैद पक्षियों की रिहाई का। वह अब तक 20 हजार से ज्यादा को पिंजरों से आजाद करा चुके हैं। इसके लिए लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी उनका नाम दर्ज हो चुका है।
20 हजार से ज्यादा लोग मिशन से जुड़े
लिम्का बुक ने मिशन पंख को पहला ऐसा मिशन माना है, जो पिंजरे से मुक्ति और तोतों की आजादी पर काम कर रहा है। धर्मेंद्र शाह के साथ उनकी जीवनसंगिनी जयश्री शाह भी बराबरी से सहयोग कर रही हैं। इस अभियान से देशभर में 20 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
मां की सोच को आगे बढ़ा रहे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र बताते हैं कि तोतों की आजादी का भाव बचपन में ही पैदा हो गया था। मां बाजार से गुजरते समय जैसे ही बहेलिये को देखती थी तो आवाज देकर उसे रोक लेती। मुझे पैसे देकर कहती कि बहेलिये से अच्छे से मोल-भाव कर ज्यादा से ज्यादा तोते ले लो। उस समय 50 पैसे का एक तोता मिल जाता था, तो सारे पैसों से जितने तोते खरीद सकता था, खरीद लेता था। तोतों को खरीद कर वहीं उड़ा देता था। 20 साल पहले मां दुनिया में नहीं रहीं, तो मैंने इस काम को जीवन का लक्ष्य बना लिया और 'मिशन पंख' नाम दिया। बाद में उनकी जीवन साथी जयश्री भी अभियान की साथी बन गईं। जहां पिंजरे में पक्षी होने की खबर मिलती, वह भी धर्मेंद्र के साथ टीम मेंबर की तरह जाती हैं और तोतों के दर्द की कहानी सुनाकर उन्हें मुक्त कराने की कोशिश करतीं हैं। बता दें कि धर्मेंद शाह जल्द ही टीवी धारावाहिक सत्यमेव जयते में भी दिखाई देंगे।
पक्षियों के लिए अस्पताल बनाने की चाहत
धर्मेंद्र ने बताया कि 'मिशन पंख' ने अभी तक 48 रिकार्ड बना लिए हैं।
KBC में जाने का मकसद पक्षियों की मदद करना है। मैं चाहता हूं कि भोपाल में पक्षियों के लिए एक अस्पताल हो। इसके लिए मुझे जमीन दान में भी मिल चुकी है, लेकिन आर्थिक मदद से यह अस्पताल बनाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए KBC के माध्यम से मिलने वाली जीती गई रकम को 'मिशन पंख' के तहत पक्षियों के लिए अस्पताल बनवाने में खर्च किया जाएगा। बता दें कि पक्षियों का एकमात्र अस्पताल दिल्ली के चांदनी चौक में है। अगर धर्मेंद्र की यह चाहत पूरी होती है तो मप्र में पहला पक्षियों का अस्पताल जल्द ही तैयार हो जाएगा।