
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में एक बार फिर लव जिहाद से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है। जहां कासिम नाम के एक युवक ने 27 वर्षीय हिंदू युवती से राहुल बनकर पहले दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया और फिर उसके साथ में रहने लगा था। सोमवार तड़के वह निजी अस्पताल में उसे बेसुध हालत में भर्ती कराया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर खजूरी सड़क पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मंडी बमौरा जिला विदिशा निवासी 27 वर्षीय युवती के मौत की सूचना के बाद शव को हमीदिया अस्पताल लाया गया है। जहां उसका डॉक्टर के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक के स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया गया है। स्वजनों युवती के नाजुक अंगों पर चोट होने की जानकारी दी है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि स्वजनों के आरोपों को जांच में शामिल कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अभी बाना बाकी। उसके आधार पर आगे की जांच की दिशा तय होगी कि यह हत्या है या फिर कुछ और।
एसीपी बैरागढ़ आदित्या ठाकुर ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में आया है कि युवती मंडीबामोरा की रहने वाली थी और कासिम नाम के एक युवक के साथ भानपुरा करोद छोला मंदिर में साथ में रह रही थी। कासिम ने ही उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। युवती लोकल ब्रांड के मॉडलिंग करने जानकारी मिली और सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर सक्रिय थी। उसका सोशल मीडिया के माध्यम इंस्टाग्राम पर ही करीब 12 हजार फालोअर्स हैं। इस पर फोटो साझा किया करती थी।
स्वजनों ने पुलिस दिए बयानों में बताया है कि वह करीब तीन वर्ष से भोपाल में रह रही थी। उसने बीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और नौकरी की तलाश में भोपाल आ गई थी। स्वजनों ने नईदुनिया को बताया कि कासिम ने उनकी बेटी के साथ धोखा किया, उसने राहुल बनकर दोस्ती की थी। बाद में वह मुस्लिम युवक निकला था। तीन दिन पहले उनकी बेटी ने फोन किया था और युवक के साथ उज्जैन जाने की बात बताई थी। वहां से लौटते समय की उसकी तबीयत बिगड़ी है और वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचा।
कासिम नाम के युवक को हिरासत में युवती की मौत के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। उसने यह कबूल किया कि दोनों भानपुर करोद छोला में साथ में रह रहे थे। वह दो दिन पहले उज्जैन घूमने गए थे। रास्ते में लड़की तबीयत बिगड़ी तो वह उसे चिरायु अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- MP के किसानों की बल्ले-बल्ले, 1.32 लाख किसानों के खातों में आएंगे 300 करोड़
बैरागढ़ एसीपी आदित्यराज ठाकुर ने कहा कि युवती को उसके दोस्त ने अस्पताल में भर्ती कराया था, बाद में उसकी मौत हो गई। वह दोनों साथ में भानपुर करोंद में रहते थे। बाकी मौत का कारण जानने के लिए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पैनल के माध्यम से पोस्टमॉर्टम कराया गया है। स्वजनों के मारपीट के आरोप जांच में शामिल कर लिए गए हैं।