
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) भोपाल के 350 से ज्यादा चिकित्सा शिक्षकों को सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिला है। प्राध्यापक से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक का आठ लाख से लेकर तीन लाख रुपये तक बकाया हो गया है। अब चिकित्सा शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी की है। वह 28 मार्च को कालेज के सामने प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो रोज एक घंटे के लिए ओपीडी का बहिष्कार करेंगे।
दरअसल, प्रदेश की चिकित्सा शिक्षकों को सातवां वेतनमान 2018 में मिला था, लेकिन जीएमसी के चिकित्सा शिक्षकों और प्रति एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एरियर की राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। प्रदेश के बाकी 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एरियर की राशि चिकित्सा शिक्षकों व कर्मचारियों को मिल चुकी है। गांधी मेडिकल भोपाल में एरियर राशि नहीं मिलने की बड़ी वजह यह है कि यहां की कर्मचारियों का सर्विस बुक में एम्पलाई कोड ही जनरेट नहीं हो पाया है। ऐसे में ट्रेजरी ने एरियर का भुगतान करने में आपत्ति लगा दी है।
गांधी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश मालवीय ने बताया कि करीब 8 महीने से इस संबंध में सभी प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात कर जल्दी एरियर भुगतान करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। चिकित्सा शिक्षकों के अलावा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के करीब 400 कर्मचारी भी एरियर के लिए परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 28 मार्च के पहले भुगतान नहीं हुआ तो धीरे धीरे आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।
........
सर्विस बुक में एम्पलाई कोड जनरेट नहीं होने की वजह से ट्रेजरी से भुगतान में दिक्कत आ रही थी। अब इसका समाधान हो गया है। हफ्ते भर के भीतर ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
डॉ अरविंद राय
अधिष्ठाता, गांधी मेडिकल मेडिकल कॉलेज भोपाल
Reply - Reply to All - Forward - More Actions