MP Board 10th-12th Result 2024: 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट, आसान है तरीका
एमपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो जाए और रिजल्ट चेक करने का अन्य कोई जरिया न मिले तो परेशान न हों। अपने मोबाइल पर कुछ आसान स्टेप्स को फालो कर आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 24 Apr 2024 02:47:05 PM (IST)
Updated Date: Wed, 24 Apr 2024 02:47:05 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रडिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित करने जा रहा है। मंडल सभागृह में शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस में परीक्षा परिणाम जारी होगा। विगत वर्षों की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम एक साथ ही आ रहा है। बता दें कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। सभी छात्रों में अपना रिजल्ट जानने की उत्सुकता है। ऐसे में रिजल्ट जारी होते ही लाखों यूजर्स बेवसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने टूट पड़ेंगे। अचानक लोड बढ़ने पर वेबसाइट क्रैश या सर्वर ठप होने का भी खतरा रहता है। यदि ऐसा हो जाए तो आप परेशान न हों। आप अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसका तरीका बहुत आसान है। बस आपको कुछ स्टेप्स फालो करने होंगे।
एसएमएस के जरिए रिजल्ट जानने यह करें
1- सबसे पहले अपने फोन के मैसेंजर ऐप को खोलें और उसमें MPBSE10/12 Roll Number टाइप करें।
2- इसके उपरांत इस मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
3- थोड़ी देर बाद एमपीबीएसई की ओर से आपको एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा।
यहां पर यह बता दें कि एमपी बोर्ड ने 6 फरवरी से 5 मार्च तक 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। पिछले साल 10वीं व 12वीं के परीक्षा नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक माह पहले परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं।