MP Board 10th-12th Exam News: भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा निरस्त होने के बाद परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों की एक सितंबर से परीक्षा शुरू होगी। माशिम ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते माशिम ने शिक्षा सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा निरस्त कर दी थी। साथ ही दसवीं का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन व बारहवीं का परिणाम दसवीं के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इस तरह के परिणाम से जिन विद्यार्थियों को आपत्ति है, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को मंडल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अगस्त से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच हाईस्कूल, हायर सेकंडरी व हायर सेकंडरी (व्यावसायिक) की विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस परीक्षा में विद्यार्थियों का जो भी परीक्षा परिणाम आएगा, वह अंतिम रूप से मान्य होगा। इसके बाद विद्यार्थियों का परिणाम दसवीं में आंतरिक मूल्यांकन व बारहवीं में दसवीं के आधार पर मान्य नहीं किया जाएगा।
सुबोध कुमार की सेवाएं तकनीकी शिक्षा विभाग को लौटाई
भोपाल (नईदुनिया स्टेट ब्यूरो)। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के उप संचालक सुबोध कुमार पांडेय की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग ने वापस लौटा दी है। पांडेय को एक साल की प्रतिनियुक्ति पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल में पदस्थ किया था। यह अवधि समाप्त हो चुकी है इसलिए उन्हें कार्यमुक्त करते हुए सेवाएं मूल विभाग को लौटा दी हैं।
भोपाल और इंदौर में आयुष सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का होगा निर्माण
भोपाल (नईदुनिया स्टेट ब्यूरो)। प्रदेश के भोपाल और इंदौर में आयुष सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण होगा। परंपरागत औषधियों एवं उपचार पद्धतियों का प्रयोग, 360 से ज्यादा आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर बनाया जाना आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लक्ष्य में शामिल है। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव डॉ. राजेश कोटेचा को मुलाकात में दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आयुर्वेदिक और यूनानी अस्पतालों के उन्नयन के साथ आयुष दवाओं के अनुसंधान की कार्ययोजना बनाई गई है। वहीं, डॉ. कोटेचा ने भोपाल में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन एवं आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की क्षेत्रीय इकाई की स्थापना, पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय को मध्य क्षेत्र के राष्ट्रीय संस्थान के रूप में घोषित किए जाने, मध्य प्रदेश के लिए हर्बल गार्डन की स्वीकृति, सहित अन्य विषय पर चर्चा की।