
RSKMP MP Board 8th, 5th Result 2023: मध्य प्रदेश में 17 वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी किए। इसमें 5वीं का रिजल्ट 82.27 प्रतिशत और 8वीं का रिजल्ट 76.09 प्रतिशत रहा। विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट http://www.rskmp.in/ 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी करने के कुछ ही देर में क्रैश हो गई।
मध्य प्रदेश 8वीं की परीक्षा में डिंडौरी जिला 95.87 प्रतिशत के साथ टाप पर रहा।
मध्य प्रदेश 5वीं की परीक्षा में नरसिंहपुर जिला 98.41 प्रतिशत के साथ टाप पर रहा।
RSKMP Board 8th, 5th result:स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 5वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें 82.27 प्रतिशत विद्याथी सफल रहे।
RSKMP Board 8th, 5th result: पांचवी व आठवीं में की परीक्षा में असफल छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा, उनकी दोबारा परीक्षा जूना के अंतिम सप्ताह में होगी।
RSKMP Board 8th, 5th result: कक्षा पांचवी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 84.34 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट रहा 79.07 प्रतिशत व मदरसा का रिजल्ट रहा 62.62 प्रतिशत रहा।
कक्षा आठवीं का सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 76.38 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट 75.78 प्रतिशत तथा मदरसों का रिजल्ट रहा 44.66 रहा।
भोपाल- भोपाल- कक्षा पांचवी का 82.2 7 प्रतिशत कक्षा 08वीं का रिजल्ट रहा 76.09 प्रतिशत रहा। बीते साल कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत था। इस बार 7प्रतिशत की रिजल्ट में गिरावट हुई है।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में पांचवीं के परिणाम जारी किए, इसमें नरसिंहपुर जिला सबसे अव्वल रहा। 98.4 रहा, दूसरे स्थान पर डिंडोरी व तीसरे पर अनूपपुर रहा।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में पांचवीं और आठवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी किए।
पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा परीक्षा के नतीजे कुछ देर बार स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में जारी करेंगे।
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट rskmp.in पर अभी दिख रहा एक बजे रिजल्ट जारी होने का संदेश
भोपाल के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां कुछ ही देर में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी करेंगे।
87 हजार शासकीय शालाओं, 24 हजार अशासकीय शालाओं और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं।
5वीं और 8वीं के विद्यार्थी 17 साल बाद बोर्ड परीक्षा के परिणाम का सामना करेंगे, क्योंकि इतने समय से इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण नहीं करने की नीति के चलते सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण होते आ रहे थे।
मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं की परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न पर करवाई गई, विद्याथियों में आज रिजल्ट जारी होने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। अब सभी को 12.30 बजे का इंतजार है जब रिजल्ट जारी हो जाएगा।
राज्य शिक्षा केंद्र निदेशक धनराजू के मुताबिक, सरकारी, निजी स्कूलों और मदरसा में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
पिछले साल, 87,000 सरकारी स्कूलों, 24,000 निजी स्कूलों और मदरसा के 1,000 से अधिक छात्रों के साथ कुल मिलाकर 24 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी करेंगे।
पांचवीं, आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर हुई वार्षिक परीक्षा के परिणाम सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जारी किए जाएंगे।
10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षा के परिणाम 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है।