
MP Board Exam: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का दौर आज से शुरू हो गया। कक्षा दसवीं का हिंदी विषय का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुआ। जिले के 103 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। पहला पेपर होने से सुबह 8.30 बजे से परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थी पहुंचने लगे थे। हिंदी का प्रश्नपत्र देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिल गए। सरल पेपर हाेने के कारण विद्यार्थियों ने हर प्रश्न के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका लिखा।
परीक्षा देकर लौट परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए। इन केंद्रों में करीब तीस हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। निजी स्कूल की दिव्या पाराशर ने बताया पेपर काफी सरल और छोटा था। जो परीक्षार्थियों ने समय से पहले ही पूरा कर लिया था। डीइओ नितिन सक्सेना ने बताया कि भोपाल के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा के पहले दिन एक भी नकल प्रकरण नहीं बना।
उत्साह के साथ दिया पेपर
सरोजिनी नायडू कन्या शाला छात्रा दिव्या ने बताया कि आज हिन्दी विषय का पेपर था और बहुत ही अच्छा गया जो याद किया वहीं सब आया। जो मुख्य प्रश्न थे उनको याद किया था अधिकांश वहीं पेपर में आए थे। सारे पेपर इसी प्रकार से जाने चाहिए। छात्र अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पहले पेपर के पहले दिन परीक्षा समय से आधे घंटे पहले केन्द्र पर पहुंच गए थे। परीक्षा के पहले कुछ टेंशन थी लेकिन पेपर देखा तो पेपर सरल दिखा।
संवेदनशील केंद्रों पर रही नजर
परीक्षा के दौरान विभिन्न केन्द्रों पर नकल न हो इसके लिए काफी सख्ती बरती गई। सुबह परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों की इंट्री के समय जांच की गई। परीक्षा केन्द्रों पर उडनदस्तों की टीम निरीक्षण करती रही। केन्द्रों पर मोबाइल फोन का पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। जिले में 16 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।