MP Board Exam 2024: नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। पहला पेपर हिंदी का हुआ। सोमवार को 10वीं का प्रश्नपत्र बहुप्रसारित होने के अफवाह के कारण 12वीं की परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मंगलवार को परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती बरती गई। हर केंद्र का निरीक्षण उड़नदस्तों की टीम ने किया।
प्रदेश भर में करीब 15 नकल प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। बता दें कि इस साल 12वीं में प्रदेश भर में 7.14 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। भोपाल जिले में करीब 22 हजार में से 560 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। नजीराबाद के तीन परीक्षा केंद्र से नौ नकल प्रकरण दर्ज हुए। इसमें ब्लू बर्ड स्कूल, चित्रांश मेमोरियल स्कूल और शासकीय उमावि नजीराबाद के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी चिट से नकल करते पकड़े गए।
एक नजर में
- परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर कतार में नजर आए।
- ठंड के चलते परीक्षाथी स्वेटर व जैकेट में पहुंचे, जिनकी सघन जांच की गई।
- परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर मुद्रित क्यूआर कोड की भी स्कैनिंग की गई।
- सुबह 8:40 के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया।
- परीक्षा केंद्रों बाहर पुलिस बल की भी तैनाती रही।
- सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे समाप्त हुई।
अभी तक प्रश्नपत्र बहुप्रसारित होने की कोई सूचना नहीं मिली है। विद्यार्थियों से अपील है कि भ्रामक एवं असत्य जानकारी से दूर रहें। साइबर पुलिस इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगरानी रख रही है। - केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिम