MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2023 LIVE: मध्य प्रदेश में लाखों परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं बोर्ड (एमपी बोर्ड) के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट कब जारी होगा, इस बारे में बोर्ड की ओर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन चर्चा है कि परिणाम किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। बोर्ड ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही परिणाम देखें। यहां पढ़िए एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट से जुड़ी हर बड़ी खबर
MPBSE MP Board 10th 12th Result 2023 LIVE Date and list of Official websites
12 May 2023
12 May 202310 : 18 : 06 AM
MP Board Result 2023: How to download
आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं
होमपेज पर कक्षा 12वीं या 10वीं एमपी बोर्ड परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
अपना रोल नंबर या जन्म तिथि दर्ज करें
अपनी एमपी बोर्ड मार्कशीट 2023 तक पहुंचें और इसे डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट ले लें
12 May 20238 : 39 : 29 AM
MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2023 Latest News
ताजा जानकारी के मुताबिक कॉपी जांचने का काम 90 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। जल्द ही शीट भरने का काम शुरू होगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाम जारी करेंगे।
12 May 20238 : 37 : 49 AM
नोट कर लें ये ऑफिशियल वेबसाइट्स
mpbse.mponline.gov.in
www.mpbse.nic.in
www.mpresults.nic.in
12 May 20238 : 37 : 27 AM
MP Board: पिछले सालों में कब जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट
2022: 29 अप्रैल
2021– 14 जुलाई
2020– 04 जुलाई
2019– 15 मई
2018– 14 मई
12 May 20237 : 52 : 04 AM
MP Board Result 2023 Via SMS
एसएमएस पर परिणाम प्राप्त करने का तरीका यह है। अगर किसी छात्र का रोल नंबर 12345678 है तो
MPBSE10 12345678 टाइप करें।
अब इसे 56263 पर भेज दें।
परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
12 May 20237 : 51 : 09 AM
MP Board Results 2023 Official Websites
एमपी बोर्ड परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। एमपीबीएसई परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपना परिणाम जांच सकते हैं।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.