MP Board Paper Leak: मनोज तिवारी, भोपाल। प्रश्न पत्र लीक मामले में संबंधित विषयों की परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रश्न पत्र लीक होने से पहले परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में पहुंच चुके थे। हालांकि इस मामले में किसी भी जिम्मेदारों को छोड़ा नहीं जाएगा। अब तक 21 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य आरोपितों को तलाश की जा रही है। प्रश्न पत्र लीक होने पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार कहते हैं कि यह सरकार की छवि खराब करने की कोशिश है। ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा, पेश है उनसे चर्चा के अंश…

- किस स्तर पर गड़बड़ी हुई है, क्या सभी पर कार्रवाई होगी?

अब तक जो जानकारी सामने आई है, उससे पता चलता है कि कुछ स्थानों पर शिक्षक ही अपने बच्चों को नकल कराना चाहते थे। नौ बजे से परीक्षा शुरू होती है, वे 10 या 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र लीक कर देते थे, ताकि बाहर से उत्तर आ जाएं। ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, भले ही वह विभाग का अधिकारी या कर्मचारी हो।

- क्या इन विषयों की दोबारा परीक्षा कराएंगे?

परीक्षण कर रहे हैं, पर अभी ऐसी स्थिति नहीं है। क्योंकि परीक्षा कक्ष में बच्चों के बैठने के बाद प्रश्न पत्र बाहर आया है। फिर भी प्रश्न पत्र निरस्त करेंगे तो उन बच्चों के साथ अन्याय होगा, जो पढ़कर आए और अच्छा प्रश्न पत्र हल किया।

- ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए आपने पहल की?

हमने ही पहल की है। जिन संस्थाओं ने प्रश्न पत्र लीक किए थे, वहां के केंद्राध्यक्ष और संबंधित कर्मचारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। फिर उनके खिलाफ एफआइआर भी कराई गई। क्राइम ब्रांच ने 21 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और लोगों का पता लगाया जा रहा है।

- परीक्षा में आगे कैसी सख्ती रहेगी?

सभी कलेक्टरों को कहा गया है कि नकल करने या कराने की कोई भी शिकायत मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआइआर कराई जाए।

पांचवीं-आठवीं में पूछे जाएंगे एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से प्रश्न

भोपाल (नप्र)। पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी। प्रदेश में 12 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष परीक्षा में सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों और मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें से 427 निजी स्कूलों के 18,320 विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार अलग से भाषा विषय के प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। विभाग ने इस बार परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए एक आइटी पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी होंगे।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close